scorecardresearch
 

'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे...', गाने के CM भूपेश बघेल भी हुए मुरीद, सहदेव दिरदो से मिले

स्कूल की ड्रेस में सहदेव का एक वीडियो वायरल हो गया था. इसमें वह 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे' गाना गा रहे थे. गाने (bachpan ka pyar song) के बोल और सहदेव की मासूमियत ने सबका दिल जीत लिया था.

Advertisement
X
बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे गाना वायरल हो चुका है
बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे गाना वायरल हो चुका है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे गाना वायरल हो चुका है
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसको गाने वाले सहदेव से मिले

बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे..गाना गाने वाले (bachpan ka pyar song) सहदेव कुमार दिरदो मशहूर होते जा रहे हैं. सिंगर बादशाह के बाद सहदेव कुमार दिरदो द्वारा गाई गईं दो लाइनों के मुरीद अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हो गए हैं. उन्होंने अपने सामने सहदेव से 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे' गाने को कहा. इसका वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया. वीडियो को शेयर करते हुए सीएम बघेल ने लिखा, 'बचपन का प्यार....वाह!'

Advertisement

बता दें कि स्कूल की ड्रेस में सहदेव का एक वीडियो वायरल हो गया था. इसमें वह 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे' गाना गा रहे थे. गाने के बोल और सहदेव की मासूमियत ने सबका दिल जीत लिया था. देखते ही देखते सहदेव सोशल मीडिया पर छा गए थे.

सिंगर बादशाह संग गाना गाएंगे सहदेव!

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पहले मशहूर सिंगर बादशाह (Badashah) ने खुद सहदेव से फोन पर बात की थी. उन्होंने सहदेव को चंड़ीगढ़ बुलाया है. कयास हैं कि बादशाह सहदेव के साथ गाना भी गाएंगे. बादशाह ने सहदेव के गाए गाने पर एक पोस्ट भी किया था. इसमें उनके साथ आस्था गिल भी दिख रही थीं. उन्होंने इसका रीमिक्स वर्जन अपलोड किया था.

'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे' गाने वाले सहदेव (Sahdev Kumar Dirdo bachpan ka pyar song) छत्तीसगढ़ के सुकमा के छिंदगढ़ ब्लॉक में रहते हैं. जिस वीडियो की वजह से सहदेव अब मशहूर हुए वह दो साल पुराना है. सहदेव का यह गाना इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब हर जगह वायरल हो चुका है. लोग लगातार इसके रील्स बनाकर शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement