scorecardresearch
 

बलरामजी दास टंडन ने ली छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल की शपथ

बीजेपी के वरिष्ठ नेता बलरामजी दास टंडन ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की शपथ ली. टंडन ने शुक्रवार को राजभवन के दरबार हाल में राज्यपाल के रूप में अपने पद की शपथ ली. उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति यतीन्द्र सिंह ने उन्हें शपथ दिलाई.

Advertisement
X
बलरामजी दास टंडन
बलरामजी दास टंडन

बीजेपी के वरिष्ठ नेता बलरामजी दास टंडन ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की शपथ ली. टंडन ने शुक्रवार को राजभवन के दरबार हाल में राज्यपाल के रूप में अपने पद की शपथ ली. उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति यतीन्द्र सिंह ने उन्हें शपथ दिलाई.

Advertisement

राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने हिंदी में शपथ ली. इस अवसर पर मुख्यमंत्री रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, विपक्ष के नेता टी.एस. सिंहदेव, प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल की पत्नी बृजपाल टंडन, पुत्र संजय टंडन और उनके परिजन भी शामिल हुए.

इस अवसर पर अतिथि के रूप में पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री और विधायक भी शामिल थे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव विवेक ढांड ने किया.

टंडन ने संवाददताओं से बाचतीत के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ साधन संपन्न राज्य है तथा यह देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है.

Advertisement
Advertisement