छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की हत्या कर दी गई. इसके बाद लाश को कुएं में फेंक दिया. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा दिया. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि युवक की हत्या उसी की पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की है. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, रघुनाथनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि पंडरी गांव में अज्ञात शव कुएं में पड़ा है. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की. पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक पंडरी गांव का रहने वाला है. वह लोधी गांव के स्कूल में चपरासी के रूप में काम कर रहा था.
पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी का गांव के ही एक युवक के साथ अफेयर चल रहा था. बीती रात मृतक ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसके बाद उसकी पत्नी और पत्नी के बॉयफ्रेंड ने मिलकर चपरासी पर पहले टांगी से वार कर हत्या कर दी. इसके बाद साक्ष्य छिपाने को लेकर दोनों ने लाश को गांव के एक कुएं में फेंक दी.
घटना को लेकर क्या बोले एसडीओपी?
पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर ली है. इस मामले को लेकर SDOP अभिषेक झा ने कहा कि पंडरी गांव में अज्ञात शव कुएं में होने की सूचना मिली. हम तत्काल मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. जांच में पता चला है कि टांगे से मारकर युवक की हत्या कर दी गई. इस मामले में युवक की पत्नी और पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.