मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वे देशभर में प्रचार करेंगे. उन्होंने अपनी गायिकी के अंदाज में कहा 'राजनाथ के सपने होंगे साकार, मोदी करेंगे भारत में चमत्कार.'
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की तारीफ करते हुए बप्पी ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद रायपुर आकर अपनापन लगता है. मैं रायपुर के अलावा राजनांदगांव, कवर्धा सहित अन्य शहरों में पहले भी आ चुका हूं. यहां की जनता से मुझे बहुत प्यार मिला.'
पिछले दिनों बीजेपी में शामिल हुए बप्पी लहरी छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने रायपुर पहुंचे थे. कार्यक्रम में बप्पी लहरी ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत के बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी.
संगीत के मौजूदा परिवेश में हो रहे बदलाव के बारे में उन्होंने कहा कि लोगों की मांग पर ही हम संगीत और गाने तैयार करते हैं. 'डर्टी पिक्चर' का 'ऊ लाला' गाना हो या फिर 'गुंडे' का 'तूने मारी एंट्री' दोनों सुपरहिट हैं. आज भी डिस्को के साथ मैलोडी गाने भी उतने ही पसंद किए जा रहे हैं, जितने पहले किए जाते थे.
दर्शकों की मांग पर बप्पी दा ने पुराने गीतों के साथ नए गाने भी सुनाए. इनमें हालिया रिलीज फिल्म 'गुंडे' का रोमांटिक गीत 'तूने मारी एंट्री यार, दिल में बजी घंटी यार'.. और 'ऊ लाला, ऊ लाला'.. जैसे गीत शामिल थे. कार्यक्रम का लुत्फ मुख्यमंत्री रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने भी उठाया.