scorecardresearch
 

पद्मश्री हेमचंद्र मांझी को नक्सलियों ने दी जान से मारने की धमकी, भतीजे की पहले हो चुकी है हत्या

छत्तीसगढ़ में नक्सली आमदई माइंस में दलाली करने का आरोप लगाकर हेमचंद्र मांझी को लगातार धमकी दे जा रहे हैं. इसके चलते पुलिस प्रशासन ने उन्हें जिला मुख्यालय में सेफ हाऊस में रखा है. नक्सलियों ने हेमचंद्र मांझी के भतीजे कोमल मांझी को मौत घाट उतार दिया है. मांझी ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.

Advertisement
X
पद्मश्री हेमचंद्र मांझी
पद्मश्री हेमचंद्र मांझी

बस्तर में जारी नक्सली एनकाउंटर के बीच रविवार की रात नक्सलियों ने छोटेडोंगर के पद्मश्री वैधराज हेमचंद्र मांझी को आमदई खदान का दलाल कहते हुए देश से मार भगाने की बात कही है. राष्ट्रपति के साथ पुरस्कार लेते हुए हेमचंद्र मांझी की तस्वीर को नक्सली पर्चा में जारी कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. 

Advertisement

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर जिले के में पिछले 50 वर्ष से वैद्यराज के रूप में अपनी सेवा दे रहे छोटेडोंगर निवासी वैद्यराज हेमचंद मांझी को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में 22 अप्रैल को पद्मश्री से सम्मानित किया था. देसी जड़ी-बूटी और औषधि के जानकार हेमचंद्र मांझी इस क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश और देश के कोने-कोने से आने वाले कैंसर पीड़ित मरीजों को सस्ती स्वास्थ्य सेवा देते आ रहे हैं.

पद्मश्री से लोगों में खुशियां वहीं नक्सलियों में नाराजगी
हेमचंद्र मांझी ने क्षेत्र में वनों से मिलने वाली जड़ी-बूटियों से औषधि तैयार कर बड़ी संख्या में कैंसर पीड़ितों की जान बचाई है. यही वजह है कि सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, मुंबई और देश के हर कोने से कैंसर पीड़ित हेमचंद्र मांझी के  पास के लिए पहुंचते हैं. इस क्षेत्र में वह वैधराज मांझी के नाम से जाने जाते हैं. हेमचंद मांझी को पद्मश्री से सम्मानित किए जाने से क्षेत्र वासियों के साथ-साथ प्रदेशवासियों में भी काफी खुशी है. वहीं नक्सलियों में भारी नाराजगी है. नक्सलियों के द्वारा राष्ट्रपति से सम्मानित होते हुए तस्वीर को नक्सली पर्चा में जारी कर उन्हें माइंस का दलाल कहते हुए देश से मार भगाने की बात कही है.

Advertisement

दो साल से नक्सलियों के टारगेट पर
20 साल की उम्र से ही वह जड़ी-बूटियों से औषधि तैयार कर रहे हैं. वह प्राचीन औषधि परंपराओं को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं. उनकी सेवा भाव को देखकर नक्सलियों ने उन्हें कई बार धमकाया हैं.वैद्यराज ने बताया कि उनके भतीजे की भी नक्सलियों ने हत्या कर दी लेकिन उन्होंने अपनी स्वास्थ सेवा जारी रखा. हालांकि, पुलिस प्रशासन ने खतरे को देखते हुए उन्हें नारायणपुर में मकान उपलब्ध कराया है, जहां से वह अपनी सेवा दे रहे हैं.

देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी भेजी औषधि
हर रोज उनके मकान में 30 से अधिक कैंसर पीड़ित लोग औषधि लेने के लिए पहुंचते हैं. साथ ही उनकी औषधि देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी भेजी गई है. क्षेत्र वासियों का मानना है कि वे नि:स्वार्थ भाव से सस्ती स्वास्थ्य सेवा पूरे ग्रामीणों को उपलब्ध करा रहे हैं. हेमचंद मांझी ने कहा कि उनके लिए यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. इसको लेकर उनके परिवार वालों में भी काफी खुशी है. उन्होंने कहा कि वह अपनी सेवा आगे भी जारी रखेंगे. स्थानीय ग्रामीण और जिन लोगों का भी उन पर विश्वास है उसे कभी टूटने नहीं देंगे. नक्सलियों के द्वारा लगाए गए माइंस की दलाली के आरोप को नकारते उन्होंने कहा है कि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया है. नक्सलियों के आरोप पूरे बेबुनियाद हैं.

Advertisement

दो नए मोबाइल टावर को नक्सलियों ने जलाया 
छोटेडोंगर पुलिस थाना से 4 किमी दूर चमेली और गौरदण्ड गांव में नए बन रहे दो मोबाइल टावरों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर अपनी नाराजगी जताई है. संचार सेवा को ठप करने के उद्देश्य से नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद नक्सलियों ने बैनर और पोस्टर लगाकर हेमचंद्र मांझी को धमकी दी  है.  घटना की पुष्टि करते हुए नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने कहा है कि आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले नक्सलियों की घेराबंदी के लिए फोर्स को रवाना किया गया है.

भाजपा के तीन नेताओं की नक्सली कर चुके हैं हत्या
नक्सलियों ने इसी इलाके में भाजपा के तीन बड़े नेताओं की हत्या की है. इसमें सागर साहू,रतन दुबे और पंचम दास शमिल हैं. भाजपा नेता की हत्या के बाद अंदरूनी इलाके में रहने वाले सभी बड़े नेताओं को जिला जिला मुख्यालय में शिफ्ट कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जा रही है. इसी प्रकार नक्सलियों की हिट लिस्ट में आने वाले नेताओं और ग्रामीणों को सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया गया है. इसमें कांग्रेस के नेता भी शामिल हैं. 

नक्सलियों की घेराबंदी के लिए फोर्स रवाना 
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि जिला नारायणपुर थाना छोटेडोंगर  के ग्राम गौरदण्ड और ग्राम चमेली में रात करीब 12:00 बजे नक्सलियों ने दो निर्माणाधीन मोबाइल टावर में आगजनी की. इसके बाद से आसपास क्षेत्र में जिला पुलिस बल और ITBP की सर्च की कार्रवाई जारी है. उन्होंने बताया कि लोगों को संचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टावर जल्द ही शुरू होने वाला था. एसपी ने कहा कि आम जनता के सुविधा और विकास से संबंधित कार्यों को फिर से नक्सलियों ने रोकने का प्रयास किया हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement