यूपी के बलरामपुर में एक भालू ने दो ग्रामीणों की जान ले ली. दोनों ग्रामीण जंगल से लकड़ी लेकर लौट रहे थे तभी भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. दूसरा व्यक्ति उसे बचाने के लिए गया तो भालू ने उसे भी मार डाला. वहां से गुजर रहे बोलेरो चालक ने भालू और दोनों ग्रामीणों की लाश देखी तो गांव वालों को इसकी सूचना दी.
जिले के बरियों चौकी अंतर्गत ककना जंगल में खुंखार भालू ने शुक्रवार की दोपहर 2 ग्रामीणों को मार डाला. दोनों लकड़ी लेकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक भालू ने हमला कर दिया. ग्रामीण मोहरलाल ने भालू को हमला करते देख कमलाराम को बचाने की कोशिश की लेकिन भालू ने उस पर भी हमला कर दिया. वह जान बचाने भागने लगा और गड्ढे में गिर गया. इस दौरान भालू ने उसे भी अपने पैने नाखूनों से नोंचकर मार डाला.
भालू ने किया ग्रामीणों पर हमला
वहां से गुजर रहे बोलेरो चालक की नजर भालू और 2 ग्रामीण की लाश पर पड़ी तो उसने मामले की सूचना गांव वालों को दी. सूचना मिलते ही ग्रामीण और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वहीं राजपुर एसडीएम आरएस लाल, तहसीलदार सुरेश राय और बरियों चौकी प्रभारी रजनीश सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
लाशों के पास मंडराता रहा भालू
ग्रामीणों को मौत के घाट उतारने के बाद भालू काफी देर तक दोनों की लाश के पास ही मंडराता रहा. वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने शोर मचाकर उसे जंगल में भगाया. इधर पुलिस ने दोनों का शव बरामद कर बरियों अस्पताल में पीएम के लिए भिजवाया. ग्रामीणों की मौत से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल वन विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से आरा-ककना मार्ग पर बेरिकेटिंग कर बंद कर दिया है.