छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर कल हुई ईडी की रेड के बाद पुरानी भिलाई पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. प्रमुख आरोपी सनी अग्रवाल समेत करीब 20 अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ईडी टीम पर हमला करने, वाहन को नुकसान पहुंचाने और शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप लगे हैं.
यह घटना 10 मार्च को सुबह शुरू हुई जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम भिलाई स्थित बघेल के निवास पर कानूनी कार्यवाही के लिए पहुंची थी. रेड के दौरान घर के बाहर कई कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ने बार-बार घोषणा कर प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्वक ढंग से बर्ताव करने की सलाह दी, ताकि शासकीय कार्य में बाधा ना आए.
यह भी पढ़ें: Bhupesh Baghel ED Raid: भूपेश बघेल के बेटे पर कार्रवाई करने गई ED की गाड़ी पर हमला, वीडियो आया सामने
ईडी टीम पर लौटने के दौरान हुआ था हंगामा
इसके बावजूद, जब शाम करीब 4:30 बजे ईडी की टीम वापस लौट रही थी, तो लगभग 15-20 प्रदर्शनकारियों ने जानबूझकर ईडी की गाड़ी को रोकने की कोशिश की. वाहन चालक की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने गाड़ी के बोनट पर चढ़कर शोर-शराबा किया और फिर गाड़ी के कांच पर पत्थर मारा, जिससे ड्राइवर साइड का ग्लास टूट गया.
यह भी पढ़ें: भूपेश बघेल के आवास पर छापे के बाद ED के वाहनों पर पथराव, 15 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR
पत्थर फेंकने वाले शख्स की हुई पहचान, होगी कार्रवाई
जांच के बाद, शख्स की पहचान सनी अग्रवाल के रूप में की गई. नगर पुलिस अधीक्षक हरीश पाटिल ने बताया कि घटना की रिपोर्ट के आधार पर पुरानी भिलाई पुलिस ने आरोपी सनी अग्रवाल और उसके सहयोगियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.
भगदड़ और हमले के कारण ईडी की टीम की गाड़ी को काफी नुकसान हुआ. पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कानूनी कार्यवाही शुरू की.