scorecardresearch
 

सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 लाख के इनामी नक्सली गंगा ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एक लाख रुपए के इनामी नक्सली गंगा सहित दो नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसर्पण कर दिया है. ये दोनों नक्सली गादीरास इलाके में बेहद सक्रिय थे. बता दें कि सुकमा नक्सल प्रभावित इलाका है और वहां आए दिन नक्सली हमला करते रहते हैं.

Advertisement
X
इनामी नक्सली ने किया समर्पण
इनामी नक्सली ने किया समर्पण

छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 1 लाख रुपए के इनामी नक्सली सहित कुल दो नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. ये नक्सली गादीरास इलाके में बेहद सक्रिय थे. 

Advertisement

पुलिस की समर्पण नीति और नक्सलियों की विकास विरोधी नीति से तंग आकर दोनों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. जिले के गादीरास थाना क्षेत्र में सक्रिय इन नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया. 

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली डीएकेएमएस अध्यक्ष गंगा और डीएकेएमएस उपाध्यक्ष देवा है. इसमें गंगा पर सरकार ने एक लाख रुपए का इनाम रखा था. दोनों आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली गादीरास थाना क्षेत्र के हैं. 

सोमवार को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में सीआरपीएफ सेकेंड इन कमांड अधिकारी अनामी शरण, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल (ऑपरेशन) रजत नाग के सामने बिना हथियार के दोनों ने आत्मसमर्पण कर दिया. 

मिलेगा पुनर्वास योजना का लाभ 

आत्मसमर्पण करने वाले दोनों नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास योजना के तहत प्रोत्साहन राशि और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी. दोनों नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने के लिए प्रोत्साहित करने में द्वितीय वाहिनी सीआरपीएफ के आमसूचना शाखा की विशेष रूप से तारीफ की गई.

Advertisement

(इनपुट - धर्मेंद्र सिंह)

Advertisement
Advertisement