छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शनिवार को एक बाइक पर सवार चार लोगों को ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जांजगीर-चांपा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जयसवाल ने बताया कि यह घटना अरसमेटा के पास उस वक्त हुई, जब एक बाइक पर सवार होकर चार लोग जन्मदिन मनाने के लिए परसदा जा रहे थे. इस दौरान एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: दुर्ग में भीषण सड़क हादसा, खदान में बस गिरने से 12 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
इस दादसे में शख्स और दो बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घायल महिला की छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में इलाज के दौरान मौत हो गई. चारों मृतक की पहचान रामकुमार कश्यप (47), उनकी पत्नी शतरूपा (42), बेटे चंद्र प्रकाश (19) और तीन वर्षीय पोती के रूप में हुई है.
मृतक मुलमुला पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत कोनारगढ़ के रहने वाला थे. घटना के विरोध में आसपास के लोगों ने सड़क जाम कर दी थी. उन्हें समझाने के बाद हालात को काबू में लिया गया. फिलहाल, आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: कार पर पलट गया था ट्रक, अब सामने आया हादसे का खौफनाक वीडियो, 4 लोगों की हुई थी मौत