scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: सरकारी दफ्तरों में पक्षि‍यों को मिलेगा दाना-पानी

छत्तीसगढ़ में गर्मी शुरू होते ही मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ऐलान किया है कि राज्य के सभी सरकारी बंगलों और दफ्तरों में पक्षियों के दाना-पानी के लिए सकोरा रखा जाएगा.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह

छत्तीसगढ़ में गर्मी शुरू होते ही मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ऐलान किया है कि राज्य के सभी सरकारी बंगलों और दफ्तरों में पक्षियों के दाना-पानी के लिए सकोरा रखा जाएगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने निजी सामाजिक संगठनों, संस्थाओं और आम लोगों से भी अपने घरों में ऐसा ही करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सरकार पक्षियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए कृतसंकल्प है. वहीं, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षण केसी. बेवर्ता ने कहा कि गिधवा जलाशय को पक्षी विहार बनाया जाएगा. विधानसभा सत्र के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा. इसमें गांव वालों व सरकार की भूमिका तय की जाएगी. उन्होंने बताया कि राजधानी रायपुर के मांढर, नया रायपुर के परसदा और नांदघाट के पास भी पक्षी विहार के लिए मंजूरी मिल गई है.

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement