छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस और मायावती की बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन हो चुका है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता और अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी ने इसे ऐतिहासिक गठबंधन करार दिया है. वहीं कांग्रेस को बीजेपी के लिए संपित्त बताया है.
उन्होंने ''आज तक'' से बातचीत करते हुए कहा, "छत्तीसगढ़ में बसपा और हमारी पार्टी के बीच ऐतिहासिक गठबंधन हो गया है. अगर मोदी जी, अमित शाह और भाजपा को कोई रोक सकता है तो वो क्षेत्रिय पार्टियां और उनका गठबंधन है, इतिहास इस बात का गवाह है."
पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तमिलनाडु का उदाहरण देते हुए अमित जोगी ने कहा कि सिर्फ क्षेत्रिय दल और उनका गठबंधन ही बीजेपी को राज्यों में सत्ता में आने से रोक सकता है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जहां- जहां भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला हुआ है, वहां पर सीधे-सीधे फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिला है.
कांग्रेस के आरोप को किया खारिज
छत्तीसगढ़ में इस गठबंधन पर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है. इन आरोपों को खारिज करते हुए अमित जोगी ने कहा, "कांग्रेस को यह लगता है कि वह बीजेपी के लिए खतरा है लेकिन वास्तविकता यह है कि वह भारतीय जनता पार्टी के और नरेंद्र मोदी के सबसे बड़ी संपित्त बन गए हैं. कोई भी गठबंधन तभी काम करता है जब एक दूसरे को अपना वोट ट्रांसफर कर सके. अखिलेश जी ने कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन किया लेकिन क्या हुआ?"
अमित जोगी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी दूसरों का वोट लेना तो जानती है लेकिन खुद का उसका वोट बैंक नहीं है और जो भी वोट कांग्रेस को पड़ते हैं वह उनके साथियों को न जाकर सीधे बीजेपी को जा रहे हैं. कांग्रेस का कोई वोट ट्रांसफरेबल नहीं है. यह बात सभी क्षेत्रीय दलों ने समझ लिया है. "
जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बसपा और हमारी पार्टी का मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि अजीत जोगी जी होंगे और उन्हीं के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ेंगे. उनका दावा है कि यह गठबंधन किंग मेकर बनाने के लिए नहीं है बल्कि भारी बहुमत से सरकार बनाने के लिए है.