scorecardresearch
 

'BJP थैला लेकर खरीदने का प्रयास कर रही,' झारखंड के विधायकों पर बोले CM भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह (पूर्व सीएम और बीजेपी नेता) बताएं कि यहां हमारी पार्टी के, गठबंधन के विधायक (झारखंड से) आए हैं. वे (BJP) तो दूसरी पार्टी के नेताओं का अपहरण करके ले जाते हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और अभी महाराष्ट्र के विधायकों को ले गए थे. भाजपा विपक्ष को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है.

Advertisement
X
सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोला.
सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोला.

झारखंड के विधायकों के आने को लेकर विपक्ष के बयान पर छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने जवाब दिया है और बीजेपी हमला बोला है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि डर यही है कि भाजपा थैला लेकर खरीदने का प्रयास कर रही है. ED, आयकर विभाग से डराने का काम यही तो लगातार कर रहे हैं.

Advertisement

 उन्होंने कहा कि रमन सिंह बताएं कि यहां हमारी पार्टी के, गठबंधन के विधायक (झारखंड से) आए हैं. वे (BJP) तो दूसरी पार्टी के नेताओं का अपहरण करके ले जाते हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और अभी महाराष्ट्र के विधायकों को ले गए थे. भाजपा विपक्ष को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. और एक निर्वाचित सरकार को गिराना चाहती है.

छत्तीसगढ़ अय्याशी का अड्डा ना बने: रमन सिंह

बता दें कि इससे पहले रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि भूपेशजी कान खोलकर सुन लीजिए. छत्तीसगढ़ अय्याशी का अड्डा नहीं है, जो छत्तीसगढ़ियों के पैसे से झारखंड के विधायकों को दारू-मुर्गा खिला रहे हैं. असम, हरियाणा के बाद अब झारखंड के विधायको का डेरा, इन अनैतिक कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ महतारी आपको कभी माफ नहीं करेगी.

Advertisement

खतरे में चल रही है हेमंत सरकार!

बता दें कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार खतरे में चल रही है. पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी कुर्सी बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. विधायक पद से अयोग्य किए जाने की चर्चाओं के बीच राज्यपाल से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. अभी तक साफ नहीं हो पा रहा है कि हेमंत की सीएम कुर्सी जाने वाली है या बच जाएगी? इसी असमंजस की वजह से विधायकों के टूटने का खतरा भी बढ़ गया है. 

एयरलिफ्ट कर रांची से रायपुर लाए गए हैं यूपीए विधायक

ऐसे में हेमंत सोरेन ने यूपीए के सभी विधायकों को एयरलिफ्ट कर रायपुर भिजवा दिया है. विधायकों का होटल में हर सुख सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसी कड़ी में सोरेन सरकार के विधायकों पर आरोप लगा है कि होटल में उनके लिए शराब का इंतजाम किया गया था. दावा किया गया था कि छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की एक गाड़ी शराब की पेटियों को लेकर मेफेयर रिसॉर्ट पहुंची है. गाड़ी के जरिए वहां रुके विधायकों के लिए ये महंगी शराब लाई गई है. अभी तक किसी भी विधायक ने दावों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सरकार और विधायकों को आड़े हाथ लिया था.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement