छत्तीसगढ़ में भाजपा की महिला नेता डी पुरंदेश्वरी का बेतुका बयान सामने आया है. उन्होंने बस्तर में एक कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक बार आप पीछे मुड़कर थूकेंगे तो उस थूक में भूपेश बघेल और उनका पूरा मंत्रिमंडल बह जाएगा. वहीं, इस बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि आसमान में थूकोगे तो थूक खुद के चेहरे पर गिरता है.
क्या कहा भाजपा नेता ने?
डी पुरंदेश्वरी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको निचले स्तर पर लोगों के पास जाकर 2023 में भाजपा को सत्ता में लेकर आना है. उन्होंने कहा, एक बार आप पीछे मुड़कर थूकेंगे तो उस थूक में भूपेश बघेल और उनका पूरा मंत्रिमंडल बह जाएगा. संकल्प के साथ आपको काम करना पड़ेगा. आपके परिश्रम से 2023 में भाजपा जरूर सत्ता में आएगी.
#WATCH "We appeal to you to work with resolve, through your hard work BJP will come to power in 2023....When you turn back and spit, then, Bhupesh Baghel and his cabinet will get swept away," Chattisgarh BJP leader D.Purandeswari while addressing party workers in Bastar yesterday pic.twitter.com/R8Q9TKQ0YU
— ANI (@ANI) September 3, 2021
भूपेश बघेल ने किया पलटवार
मुझे उम्मीद नहीं थी कि भाजपा में जाने के बाद डी पुरंदेश्वरी की मानसिक स्थिति इस स्तर पर उतर आएगी. जब वे हमारे साथ थी तब वह ठीक-ठाक थी, लेकिन भाजपा में जाने के बाद उनकी क्या स्थिति हो गई. आसमान में थूकोगे तो थूक खुद के चेहरे पर गिरता है.
"I did not expect this...if anyone spits on the sky, then it falls on own face," said Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel in response to Chattisgarh BJP leader D.Purandeswari's "spit" remark, in Raipur yesterday pic.twitter.com/4lm0wXxkXk
— ANI (@ANI) September 3, 2021