scorecardresearch
 

BJP नेता का 120 किलो का बकरा चोरी, 18 लाख की कार से आए चोर… पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम 

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भाजपा नेता के बकरे की चोरी का मामला चर्चा में है. पुलिस ने अब इसकी बरामदी के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया है. चोरी की यह वारदात 8 फरवरी को हुई थी. वरना कार से आए चोरों की यह करतूत सीसीटीवी में कैद भी हुई थी, लेकिन अभी तक न तो बकरे का पता चला है, न ही चोरों का पता पुलिस लगा पाई है. 

Advertisement
X
एडिशनल एसपी के पास शिकायत करने पहुंचे भाजपा नेता सुरेश गुप्ता.
एडिशनल एसपी के पास शिकायत करने पहुंचे भाजपा नेता सुरेश गुप्ता.

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भाजपा नेता का 120 किलो वजनी बकरा चोरी का मामला चर्चा में है. मामले में अंबिकापुर पुलिस परेशान अब एक स्पेशल टीम बनाकर बकरे की तलाश में जुटी हुई है. वहीं बकरा चोरी की वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. शातिर चोरों ने 18 लाख की वरना गाड़ी से वारदात को अंजाम दिया था. 

Advertisement

8 फरवरी की सुबह 120 किलो के बकरे की चोरी की गई है. बकरे को अब तक पुलिस नहीं खोज पाई है. इसको लेकर भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ पीड़ित भाजपा नेता सुरेश गुप्ता एडिशनल एसपी के पास पहुंचे और बकरे को जल्द खोजने के लिए ज्ञापन सौंपा है.

यह भी पढ़ें- नशे में विवाद करता था पति, महिला ने गुस्से में 8 माह के बच्चे को चाकू से गोद डाला

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी 

दरअसल, अंबिकापुर से महज 15 किलोमीटर दूरी पर रघुनाथपुर स्थित है. यहां के भाजपा नेता सुरेश गुप्ता का 120 किलो वजनी बकरा चोरी हो गया है. इस बकरे को चोरी करने के लिए चोर 18 लाख की वरना कार से पहुंचे थे. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. 

न बकरा मिला, न चोर 

Advertisement

भाजपा नेता ने सीसीटीवी फुटेज के साथ ही रघुनाथपुर चौकी में बकरा चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. मगर, अब तक न तो बकरे का पता है, न चोर का. बताया जा रहा है कि यह बकरा भाजपा नेता का काफी खास था. भाजपा नेता को बकरे से काफी लगाव था. अब बकरा चोरी हो जाने के बाद भाजपा नेता के साथ उसके परिवार के लोगों में मायूस हैं.

परिवार के सदस्य की तरह था बकरा 

इस दौरान सुरेश गुप्ता ने कहा कि मैंने 6 साल पहले एक बकरा पाला था. सोचा था कि इस बकरे को कभी कटने नहीं दूंगा. यह हमारे घर का सदस्य की तरह हमारे साथ रहता था. 8 तारीख की सुबह मेरे बकरे की चोरी हो गई. मैंने इसकी शिकायत थाने में की, तो थानेदार का कहना था कि मैं बकरा चोरी के लिए बैठा हूं क्या? आज मैने इसकी शिकायत एडिशनल एसपी से की है उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement