छत्तीसगढ़ के छोटेडोंगर में नक्सलियों ने बीजेपी नेता सागर शाहू की गोली मारकर हत्या कर दी है. नक्सलियों ने रात करीब आठ बजे इस वारदात को अंजाम दिया है. इससे इलाके में सनसनी फैली हुई है. नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने घटना की पुष्टि की है.
वारदात को अंजाम देने से पहले दी थी ये धमकी
गौरतलब है कि बाइक सवार दो नक्सली बीजेपी नेता के घर पहुंचे और करीब से उनके सिर में गोली मार दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वे बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष थे. इस वारदात को अंजाम देने से पहले नक्सलियों ने उनको लौह अयस्क संयंत्र की स्थापना के लिए समर्थन छोड़ने के लिए चेतावनी दी थी.
5 फरवरी को हुई थी निलकंठ कक्केम की हत्या
इससे पहले रविवार (5 फरवरी) को बीजेपी नेता निलकंठ कक्केम की चाकू और कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई थी. कक्केम 15 वर्षों से उसूर के मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वो साली की शादी की तैयारी में अपने पैतृक गांव गए थे. नक्सलियों ने परिवार के सामने ही इस वारदात को अंजाम दिया था. निलकंठ कक्केम 30 साल से राजनीति में सक्रीय थे. बीजापुर के इलाके में उनका काफी दबदबा था.
नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे सुरक्षाबल
छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ और पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. यहां फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस की स्थापना के बाद से नक्सली गतिविधियों में कमी आ रही है. सुरक्षा बल नक्सलियों को लेकर क्षेत्रों में बड़ी सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं. यहां अक्सर नक्सलियों द्वारा छिपाए गए हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद करने के उद्देश्य से सर्च डिस्ट्रक्शन ऑपरेशन के अलावा एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन चलाए जाते हैं.
2 फरवरी को गिरफ्तार किए गए थे 7 नक्सली
ऐसा ही एक संयुक्त अभियान 141 बटालियन सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस ने 1 फरवरी की देर रात सुकमा में कोंडावई गांव के आसपास शुरू किया. रातभर जवानों ने इलाके में सावधानी से कांबिंग की. इसके बाद 2 फरवरी को 7 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए सभी 7 नक्सली निम्मलगुडेम की रिवोल्यूशनरी पीपल्स काउंसिल (आरपीसी) और प्रतिबंधित भाकपा माओवादी पार्टी के सदस्य हैं. सुरक्षा बलों ने जिन्हें गिरफ्तार किया है, उनमें पिछले 3 वर्षों से आरपीसी सदस्य कल्मू सत्यम, कलमू जोगा, किकिदी जोगा, मदिवी मंगा और दो वर्षों से आरपीसी सदस्य मदकम ऐथा के साथ ही पिछले 1 साल से आरपीसी सदस्य कलमू भीमा भी है.