scorecardresearch
 

गोहत्या के आरोपी BJP नेता की पत्नी फरार, पुलिस ने रखा 5000 का इनाम

दुर्ग जिले के राजपुर गांव में बीजेपी नेता हरीश वर्मा की शगुन गोशाला में 30 गाय बेमौत मारी गयी थी. इसके अलावा बेमेतरा में भी उसकी एक गोशाला में 10 गाय मारे जाने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता की पत्नी लक्ष्मी देवी को भी आरोपी बनाया है.

Advertisement
X
नेता की गोशाला में 30 गाय की मौत
नेता की गोशाला में 30 गाय की मौत

Advertisement

छत्तीसगढ़ में गायों की मौत को लेकर जेल में बंद बीजेपी नेता हरीश वर्मा की पत्नी भी अब पुलिस के निशाने पर आ गयी हैं. उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होने के बाद वो अपने घर से फरार हो गयी है. पुलिस के मुताबिक लक्ष्मीदेवी वर्मा के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम और पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गयी है. बेमेतरा जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र गर्ग ने इस बात की तस्दीक करते हुए आरोपी लक्ष्मी देवी को फरार घोषित किया है. उन्हें पकड़ने या फिर पता बताने वाले को 5000 रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की गयी है.

दुर्ग जिले के राजपुर गांव में बीजेपी नेता हरीश वर्मा की शगुन गोशाला में 30 गाय बेमौत मारी गयी थी. इसके अलावा बेमेतरा में भी उसकी एक गोशाला में 10 गाय मारे जाने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता की पत्नी लक्ष्मी देवी को भी आरोपी बनाया है. जांच रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ था कि इनकी दोनों गोशालाओं में 220-220 गाय की अधिकतम क्षमता होने के बावजूद वहा 900 से ज्यादा गाय रखी गयी थी. प्राथमिक जांच में यह भी पाया गया कि इन गायों के लिए ना तो पर्याप्त चारा था और ना ही पीने को पानी. नतीजतन गायों की मौत हुई. दोनों ही गोशालाओ के संचालन में लक्ष्मीदेवी वर्मा भी भागीदार थी.

Advertisement

फिलहाल पुलिस को लक्ष्मी देवी की तलाश है. बताया जा रहा है कि अग्रिम जमानत के चक्कर में लक्ष्मी देवी ने बिलासपुर हाई कोर्ट का रुख किया है. अंदेशा यह भी जाहिर किया जा रहा है कि उन्होंने यहीं अपने किसी रिश्तेदार के यहां शरण ली हुई है.

Advertisement
Advertisement