scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ में भाजपा कार्यकर्ता को मारी गोली, लोगों ने जताई नक्सली हमले की आशंका

छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर जिले में भाजपा कार्यकर्ता संगून राम को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी है. पुलिस को बीजेपी नेता संगून राम बोदरा जंगल में घायल अवस्था में पड़ा मिला. इसके बाद पुलिस टीम ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैं. वहीं, पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ में भाजपा कार्यकर्ता को मारी गोली. (सांकेतिक फोटो)
छत्तीसगढ़ में भाजपा कार्यकर्ता को मारी गोली. (सांकेतिक फोटो)

लोकसभा आम चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर जिले में भाजपा कार्यकर्ता संगून राम को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी है. पुलिस को बीजेपी नेता संगून राम बोदरा जंगल में घायल अवस्था में पड़ा मिला. इसके बाद पुलिस टीम ने उन्हें इलाज के लिए मानपुर अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

लोगों ने जताई नक्सली हमले की आशंका

पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि खड़गांव थाना क्षेत्र स्थित बोदरा के जंगल में एक भाजपा कार्यकर्ता घायल अवस्था में मिला था. पीड़ित की पहचान संगून राम के रूप में हुई है. घायल को इलाज के लिए मानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि संगून को नक्सलियों ने हमला किया है.    

वहीं, मोहला मानपुर जिले की एसपी रत्ना सिंह ने बताया पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि बोदरा के जंगल में एक युवक घायल अवस्था में पड़ा है. जिसे पुलिस की सहायता से अस्पताल लाया गया है.

फोरेसिंक एक्सपर्ट कर रहे हैं जांच: पुलिस

उन्होंने बताया कि संगून राम जंगल में पत्ता तोड़ने गया हुआ था. उसी दौरान शाम को जोर की आवाज आई और वह गिर गया. पीड़ित को गोली लगी है और देखकर मालूम होता है कि संगून को गोली राइफल से मारी गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही फोरेंसिक एक्सपर्ट से भी जांच कराई जा रही है. हालांकि, पुलिस अधिकारी ने भाजपा कार्यकर्ता पर नक्सलियों द्वारा हमले की संभावना से इनकार किया है. 

Advertisement

बता दे कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों की चहलकदमी बढ़ती नजर आ रही है. सुकमा जिले में सक्रिय दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि ये नक्सली पांच किलो IED लगा रहे थे. उसी बीच सर्चिंग अभियान के तहत उन्हें पकड़ लिया गया. इनका मकसद लोकसभा चुनाव से पहले सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाना था.

Live TV

Advertisement
Advertisement