scorecardresearch
 

Chhattisgarh Assembly Polls: बसपा ने जारी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

बसपा की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हेमंत पोयाम ने बताया कि बसपा प्रमुख मायावती के निर्देश पर एक महिला समेत 17 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की गई है. इसके साथ ही पार्टी अब तक 26 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इन 17 निर्वाचन क्षेत्रों में से नौ अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए और तीन अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.

Advertisement
X
बसपा प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)
बसपा प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 17 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं. इसकी साथ पार्टी अब तक 26 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है. पार्टी ने अगस्त में नौ उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी.

Advertisement

दरअसल, राज्य की 90 सीटों के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है. बसपा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. सीट-बंटवारे समझौते के अनुसार, बसपा और जीजीपी क्रमशः 53 और 37 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.

बसपा की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हेमंत पोयाम ने न्यूज एजेंसी को बताया कि बसपा प्रमुख मायावती के निर्देश पर एक महिला समेत 17 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की गई है. इसके साथ ही पार्टी अब तक 26 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इन 17 निर्वाचन क्षेत्रों में से नौ अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए और तीन अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.

जानें किस उम्मीदवार को कहां से मिला टिकट-

-नरेंद्र साहू (भटगांव सीट) 
-इनोसेंट कुजूर (पत्थलगांव- एसटी) 
-नारायण रत्नाकर (सारंगढ़ - एससी) 
-सत्यवती राठिया (धरमजयगढ़-एसटी) 
-जगतराम राठिया (रामपुर- एसटी) 
-जयनारायण किशोर (सरायपाली - एससी) 
-सुफल साहू (खल्लारी) 
-लालचंद पटेल (कुरुद) 
-चैतराम राज (पंडरिया) 
-बहादुर कुर्रे (डोंगरगढ़-एससी) 
-जालम सिंह जुर्री (भानुप्रतापपुर-एसटी) 
-दिनेश कुमार मरकाम (केशकाल-एसटी) 
-गिरधर नेताम (कोंडागांव-एसटी) 
-रामधर बघेल (बस्तर-एसटी) 
-संपत कश्यप (जगदलपुर) 
-अजय कुड़ियाम (बीजापुर-एसटी) 
-मसा मड़कामी (कोंटा)

Advertisement

बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनावों में बसपा को 4.27 प्रतिशत वोट मिले. तब पार्टी को दो सीटें- जैजैपुर और पामगढ़ पर जीत मिली थी. तब बसपा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और सीपीआई के साथ गठबंधन में लड़ी थीं. जेसीसी (जे) ने पांच सीटें हासिल की थीं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement