छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर-सीतापुर नेशनल हाईवे पर ग्राम लालमाटी के पास बारातियों से भरी बस के अनियंत्रित होकर पलट गई. उसमें सवार एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, 30 से अधिक लोग घायल हैं. हादसे में घायल हुए सभी लोगों को अंबिकापुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
निर्माणाधीन सड़क पर गाड़ी की तेज रफ्तार को हादसे का कारण बताया जा रहा है. सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि बारात बतौली क्षेत्र के ग्राम सिकीलमा से गांव बड़ादमाली में आई थी. यहां से सभी बाराती रात लगभग 11 बजे वापस अपने गांव सिकिलमा लौट रहे थे. ग्राम लालमाटी के समीप निर्माणाधीन सड़क पर चालक ने अचानक से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार बस बीच सड़क पर पलट गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक इस हादसे में एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो चुकी थी. 30 से अधिक घायलों को फौरन एंबुलेंस और पुलिस वाहनों से मेडिल कॉलेज अंबिकापुर पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने बताया की दो लोगों की हालत काफी गंभीर है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.
नशे में था बस चालक
एडिशनल एसपी अंबिकापुर विवेक शुक्ला ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस रघुनाथपुर के एक निजी स्कूल की थी, जिसे बारात के लिए किराए पर लिया गया था. घायलों के परिजनों ने बताया कि चालक ने शराब पी हुई थी. और नशे में वह बस को तेज रफ्तार चला रहा था. बीच-बीच में स्टेरिंग छोड़कर वह गाना भी गा रहा था. लोगों ने उसे ऐसा करने से मना भी किया, लेकिन वह नहीं माना. उन्होंने कहा कि चालक की लापरवाही से ही यह हादसा हुआ है.