scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: बाइक सवारों को बचाने में तीन बार पलटी बस, 14 की मौत, 40 घायल

घटना देर रात करीब साढ़े 10 बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही घायलों को बचाने के लिए राहत कार्य शुरू कर दिया गया.

Advertisement
X

Advertisement

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बुधवार देर एक बस के पुल से नीचे गिरने की वजह से 14 यात्रियों की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हो गए. कई लोगों के अभी बस में ही दबे होने की आशंका है.

बताया जा रहा है कि घटना देर रात करीब साढ़े 10 बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही घायलों को बचाने के लिए राहत कार्य शुरू कर दिया गया. कलेक्टर अविनाश शरण घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे. जिला अस्पताल में 14 शवों को लाया जा चुका है.

दोनों बाइक सवारों की भी मौत
घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में बस तीन बार पलट गई. दोनों बाइक सवारों की भी मौत हो चुकी है. यह बस गढ़वा से अंबिकापुर की ओर आ रही थी. इसमें करीब 60 से अधिक लोग सवार थे.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने भी की घायलों की मदद
संजीवनी, एंबुलेंस और पुलिस वाहनों से घायलों को अस्पताल लाया जा रहा है. बलरामपुर के स्थानीय नागरिकों और युवाओं ने भी बस में फंसे लोगों को निकालने में मदद की और घायलों को गोद में उठाकर निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement
Advertisement