scorecardresearch
 

क्या कोई अपने ही मर्डर की सुपारी दे सकता है..! दिमाग हिलाकर रख देगी छत्तीसगढ़ की ये कहानी

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि यहां एक युवक ने खुद के मर्डर के लिए अपने नौकर को सुपारी दी थी. घटना के बाद शव जंगल में खड़ी कार के अंदर मिला है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं मृतक के पिता ने कहा कि वे पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं.

Advertisement
X
जांच करने जंगल में पहुंची पुलिस.
जांच करने जंगल में पहुंची पुलिस.

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा. यहां सरगुजा के अंबिकापुर में रहने वाले एक शख्स ने खुद के कत्ल के लिए नौकर को सुपारी दे दी. मृतक की पहचान 25 वर्षीय अक्षत अग्रवाल के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि मंगलवार शाम अक्षत अपने परिवार से बाहर घूमने की बात कहकर निकला था. वह कार से गया था. इसके बाद शाम करीब 6 बजे परिजनों से बातचीत भी हुई थी. 

Advertisement

अक्षत ने परिवार वालों से जल्द घर आने की बात कही थी. फिर परिवार के लोगों ने दोबारा कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ आने लगा. इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने गांधीनगर थाने में अक्षत अग्रवाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस को छानबीन के दौरान एक शख्स पर संदेह हुआ. इसके बाद पुलिस ने भगवानपुर निवासी जमीन कारोबारी भानू बंगाली नाम के युवक को गिरफ्तार किया. पूछताछ में भानू ने अक्षत को गोली मारने की बात स्वीकार की.

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: भिवाड़ी में बदमाशों का तांडव, बंदूक के दम पर ज्वेलरी शॉप को लूटा, मालिक की गोली मारकर हत्या- Video

इसके बाद पुलिस ने चठिरमा जंगल से अक्षत का शव बरामद किया. शव अक्षत की कार के भीतर मिला है. उसके शरीर पर पिस्टल से चली गोली के निशान थे. आरोपी ने बताया कि मृतक अक्षत ने खुद को गोली मारने के लिए उसे पैसे और ज्वेलरी दी थी. 

Advertisement

इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी योगेश पटेल, सीएसपी, गांधीनगर टीआई प्रदीप जायसवाल, फोरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर और डॉग स्क्वॉड टीम घटनास्थल पर पहुंची. आरोपी के पास से 500 के करीब सौ नोट और ज्वेलरी मिली है. आरोपी के पास से अक्षत की सोने की चेन भी मिली है.

पुलिस अधीक्षक ने घटना को लेकर क्या बताया?

एसपी योगेश पटेल ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अक्षत ने उसे खुद को गोली मारने के लिए 50 हजार रुपये और ज्वेलरी दी थी. इसके बाद आरोपी ने उसे गोली मार दी. आरोपी संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली जमीन का ब्रोकर भी है. वह पहले अक्षत अग्रवाल के अंबिका स्टील स्थित शो-रूम में कर्मचारी था.

यह भी पढ़ें: पति के पैसे से दी सुपारी, पति ही था टारगेट... प्लान 'बी' के तहत बीवी ने यूं इशारे से कराया शौहर का मर्डर

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गांधीनगर थाने में एक परिवार ने  23 वर्षीय अक्षत अग्रवाल की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही संजीव मंडल को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने कहा कि उसी ने अक्षत अग्रवाल की हत्या की. पूछताछ के आधार पर शहर से लगे चठीरमा जंगल गए.

जंगल में खड़ी कार में शव पड़ा था, जिसे शीशा तोड़कर निकाला. मृतक के शरीर पर तीन बुलेट के निशान थे. आरोपी के पास से 3 पिस्टल, 35 राउंड कारतूस व मृतक के द्वारा दिए गए ₹50000 में से 48000 रुपये कैश, सोने की चेन, अंगूठी आदि सामान बरामद किया है. आरोपी ने बताया कि मृतक ने खुद उसे गोली मारने के लिए पैसे व जेवरात दिए थे.

Advertisement

मृतक के पिता ने क्या कहा?

मृतक के पिता महेश कुमार केडिया ने कहा कि मैं पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हूं. यह दिखाया जा रहा है कि मेरा बेटा अक्षत खुद को गोली मारने के लिए सुपारी दिया था. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या कोई खुद को गोली मारने के लिए सुपारी दे सकता है. वह अच्छा लड़का था. व्यापार से हम संपन्न हैं. किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी. जिस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसे 24 घंटे के अंदर ही जेल में भेज दिया. मौत का कारण कुछ और है. मैं चाहता हूं कि पुलिस अच्छे से जांच करे.

Live TV

Advertisement
Advertisement