scorecardresearch
 

पेड़ से टकराते ही आग का गोला बन गई चार दोस्तों की कार, तीन जिंदा जले, एक लापता

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रिजॉर्ट की तरफ जा रहे चार दोस्तों की कार पेड़ से टकरा गई जिसके बाद कार में भयानक आग लग गई. तीन लोग कार में जिंदा जल गए जबकि चौथी लड़की लापता है. पुलिस लापता लड़की की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement
X
कार में जिंदा जल गए तीन दोस्त
कार में जिंदा जल गए तीन दोस्त

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. कार के भीतर बैठे चार में से तीन लोग (एक लड़की और दो लड़के) देखते ही देखते जिंदा जल गए. दरअसल बीती रात रतनपुर-कोटा रोड स्थित चपोरा पेट्रोल पम्प से करीब 100 मीटर दूर एक कार पेड़ से टकरा गई जिसके बाद उसमें भयानक आग लग गई. 

Advertisement

कार में सवार लोगों को बाहर तक निकलने का मौका नहीं मिला और धू-धू कर पूरी कार जल गई. घटना रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच हुई. मरने वाले में एक लड़की भी शामिल है जबकि दूसरी लड़की की तलाश की जा रही है. घटना स्थल पर तीन लोगों के शरीर की पहचान कर ली गई जबकि चौथी लड़की की तलाश की जा रही है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार में बिलासपुर से चार लोग जांपी जलाशय स्थित पचरा रिजॉर्ट के लिए निकले थे. इसके पहले चारों ने श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित एमीगोज बार में नशा किया था.  करीब साढ़े 12 बजे के बाद दो लड़के दो लड़कियों के साथ चांपी जलाशय स्थित पचरा रिजॉर्ट के लिए रवाना हुए.

कार हादसे के बाद सिर्फ तीन लोगों के शव की ही पहचान हो पाई है. शिनाख्त किए गए शव दो लड़कों और एक लड़की का है. तीनों इतनी बुरी तरह जल गये है कि सिर्फ खोपड़ी से उनकी पहचान की गई. गाड़ी का इंजन और चेचिस धू -धू कर पूरी तरह से जल गया है.

Advertisement

हादसे में मरने वालों का नाम समीर ऊर्फ शहनवाज, आशिका मनहर और अभिषेक कुर्रे है. सूत्रों की माने तो चौथी लड़की का नाम विक्टोरिया है. कार में सवार आशिका मनहर के अलावा दूसरी लड़की विक्टोरिया कहां है उसका पता लगाया जा रहा है. 

सूत्रों के अनुसार विक्टोरिया का मोबाइल बंद है लेकिन साइबर सेल से पता चल रहा है कि लोकेशन घटना स्थल के आसपास ही है. बहरहाल पुलिस विक्टोरिया को तलाश रही है.

कयास लगाया जा रहा है कि कार में दो शव बुरी तरह से चिपके हुए हैं. इसमें एक शव विक्टोरिया का हो सकता है. इसके अलावा यह भी कयास लगाया जा रहा है कि विक्टोरिया रास्ते में कही उतर गयी हो.

सूत्र के मुताबिक समीर ऊर्फ शहनवाज राजकिशोर नगर का रहने वाला है. पिछले दस साल से बिलासपुर में रहकर काम कर रहा था और अपने साथी अभिषेक कुर्रे के साथ रिंग रोड स्थित मकान में रहता था. अभिषेक के माता पिता की पहले से ही मौत हो गयी है. मरने वाली आशिका मनहर कोरबा की रहने वाली है और बिलासपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी. 

कैसे हुई शव की पहचान

पुलिस सूत्रों के अनुसार साथियों की निशानदेही पर घटना स्थल से बरामद चेन और कड़ा से समीर की पहचान की गयी है.  गले की चेन के आधार पर ही आशिका मनहर की भी पहचान हुई है. इसी तरह कुछ अन्य सामान के जरिए अभिषेक कुर्रे की पहचान हुई है. सभी की खोपड़ियों और हड्डियों को अलग अलग गठरी में रखा गया है.

Advertisement

बहरहाल पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि कार में सवार चौथी लड़की विक्टोरिया कहां है और सभी लोग पचरा क्यों जा रहे थे और उन्होंने पहले कौन सा नशा किया था. (इनपुट - मनीष शरण)

 

Advertisement
Advertisement