scorecardresearch
 

भुवनेश्वर साहू हत्याकांड: दंगे के मामले में सीबीआई दर्ज कर रही है FIR, कई गिरफ्तारी कर चकी है पुलिस

8 अप्रैल 2023 को छत्तीसगढ़ के बेमतेरा में दंगा हुआ था, जिसमें 22 साल के भुवनेश्वर साहू की पीट-पीटकर हत्या की गई थी. मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. आरोपियों की तलाश सीसीटीवी, मोबाइल सीडीआर तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से की जा रही है.

Advertisement
X
दंगों के बाद गांव में भारी पुलिसबल तैनात किया गया था.
दंगों के बाद गांव में भारी पुलिसबल तैनात किया गया था.

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में सांप्रदायिक दंगे में मारे गए भुवनेश्वर साहू हत्याकांड मामले में सीबीआई ने FIR दर्ज करने का प्रोसेस शुरू कर दिया है. सीबीआई इस मामले में आज FIR दर्ज कर सकती है. बताते चलें कि 8 अप्रैल 2023 को छत्तीसगढ़ के बेमतेरा में दंगा हुआ था, जिसमें 22 साल के भुवनेश्वर साहू की पीट-पीटकर हत्या की गई थी.

Advertisement

भुवनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को बीजेपी ने बेमेतरा से विधानसभा चुनाव में टिकट दिया था. ईश्वर साहू बेमेतरा से अब BJP MLA हैं. इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. आरोपियों की तलाश सीसीटीवी, मोबाइल सीडीआर तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से की जा रही है.

यह भी पढ़ें- महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप घोटाले में 2 लोग गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ जांच एजेंसी ने की कार्रवाई

आरोपियों के खिलाफ साजा थाना में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 336, 307, 302, 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद बेमेतरा के एसपी कल्याण एलेसेला ने बताया था कि साजा पुलिस थाने के बीरनपुर में एक बच्चे से मारपीट की घटना सामने आई थी, जिसके बाद दो पक्षों में झड़प हुई.

इस दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर शांति बनाने की कोशिश कर रही थी कि तभी पुलिस पर भी हमला हुआ, जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. उन्होंने बताया था कि गांव वालों को समझाया गया है और चिह्नित लोगों को गिरफ्त में लिया गया है. अन्य लोगों की तलाश जारी है.

Advertisement

कुछ लड़कों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगाई. इसके बाद अलग-अलग रास्तों से जाकर दूसरे पक्ष के घरों में आग लगाने की कोशिश की थी. इस घटना के बाद गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement