scorecardresearch
 

अश्लील CD केस: BJP का बयान- इस्तीफा नहीं देंगे मंत्री मूणत

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना पक्ष रखने के बाद राज्य के PWD मिनिस्टर राजेश मूणत ने मीडिया से दूरियां बना ली हैं. यही नहीं वो शख्स भी सामने नहीं आ रहा है , जिसने अश्लील सीडी का हवाला देते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मूणत के इस्तीफे की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है.

Advertisement
X
मिनिस्टर राजेश मूणत
मिनिस्टर राजेश मूणत

Advertisement

पत्रकार विनोद वर्मा को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस शनिवार को रायपुर आएगी. गाजियाबाद की अदालत ने छत्तीसगढ़ पुलिस की ट्रांजिट रिमांड की अर्जी स्वीकार कर ली है. उधर रायपुर के पत्रकारों से लेकर कई सामाजिक संगठनों ने विनोद वर्मा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के रवैये पर नाराजगी जाहिर की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना पक्ष रखने के बाद राज्य के PWD मिनिस्टर राजेश मूणत ने मीडिया से दूरियां बना ली हैं. यही नहीं वो शख्स भी सामने नहीं आ रहा है , जिसने अश्लील सीडी का हवाला देते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इस शख्स का नाम प्रकाश बजाज बताया जा रहा है, जो बीजेपी की प्रदेश कार्यकारणी का सदस्य है और पार्टी की आईटी सेल का प्रभारी रह चुका है.

छत्तीसगढ़ में एक अश्लील सीडी के उजागर होने के बाद रायपुर में राज्य के कद्दावर PWD मंत्री के बंगले में गहमा-गहमी मची हुई है. मंत्री जी से तालुकात रखने वाले उनके साथी और तमाम कार्यकर्ता मंत्री के बंगले में इकट्ठा हो रहे हैं. वो इस मामले को लेकर मंत्री जी के रुख से भी अवगत होना चाहते हैं, लेकिन मंत्री जी किसी से मिलने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने दो टूक कह दिया कि जो भी उन्हें कहना था, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह दिया है.  

Advertisement

तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं मूणत

राजेश मूणत रायपुर पश्चिम विधान सभा सीट से लगातार तीसरे बार विधायक चुने गए हैं. इसके पहले वे वर्ष 2001 से लेकर 2003 तक बीजेपी युवा मोर्चा की छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष थे. वर्ष 2003 के विधानसभा चुनाव में राजेश मूणत ने कांग्रेसी उम्मीदवार को परास्त कर पार्टी में अपना दबदबा बनाया था. पहली बार विधायक चुने जाते ही मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया था. इसके बाद सन 2008 और 2013 के विधान सभा चुनाव में राजेश मूणत ने लगातार तीसरी बार कांग्रेस उम्मीदवार को धूल चटाई. वो मौजूदा बीजेपी सरकार में लगातार 14 वर्षों से कैबिनेट मंत्री के रूप में कई विभागों की कमान संभल चुके हैं.

पत्रकारों ने तमाम प्रेसक्लबों में आपातकालीन बैठक बुलाई

रायपुर में भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजेश मूणत ने अश्लील सीडी को अपने खिलाफ कांग्रेस की साजिश बताया है. लेकिन राजेश मूणत ने इस बात से इंकार किया है कि पत्रकार विनोद वर्मा ने सीधे तौर पर उनसे कोई बातचीत की है. ऐसे में विनोद वर्मा की गिरफ्तारी सवालों के घेरे में है. रायपुर में फिलहाल विनोद वर्मा का इंतजार हो रहा है. यहां के सैकड़ों पत्रकार उनके पक्ष में लामबंद हो रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर राज्य के पत्रकारों ने तमाम प्रेसक्लबों में आपातकालीन बैठक बुलाई है. प्रेस क्लब के महासचिव सुकांत राजपूत का आरोप है कि पुलिस ने  मामले की बगैर प्राथमिक पड़ताल किए पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया.   

Advertisement

BJP ने खारिज की मंत्री के इस्तीफे की बात

छत्तीसगढ़ में बीजेपी को छोड़ कांग्रेस समेत तमाम राजनैतिक दलों ने PWD मंत्री राजेश मूणत के इस्तीफे को लेकर अपना दबाव बढ़ा दिया है. इन पार्टियों की दलील है कि इतना संगीन मामला सामने आने के बाद राजेश मूणत का मंत्री बने रहना जांच को प्रभावित करेगा. लिहाजा इन दलों ने मुख्यमंत्री रमन सिंह से मांग की है कि राजेश  मूणत को तत्काल मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया जाए. हालांकि सीडी उजागर होने और इस मामले के तूल पकड़ने के बाद सत्ता और संगठन दोनों मंत्री राजेश मूणत के बचाव में आ गए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मूणत के इस्तीफे की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है.

Advertisement
Advertisement