scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ः CM का एक्शन, शहीद के परिजनों से अंतिम संस्कार का पैसा मांगने वाला RI सस्पेंड

नक्सलियों के खिलाफ देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसपीओ की तैनाती इस देश की हुकूमत का फैसला था, लेकिन मुठभेड़ में एसपीओ के शहीद हो जाने के बाद प्रशासन उनके परिवार से अंतिम संस्कार का पैसा भी वसूलता है.

Advertisement
X
Kaushal Pandey
Kaushal Pandey

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य के सीएस और डीजीपी से गरियाबंद की घटना पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा है. शहीद एसपीओ के परिवार को नोटिस जारी करने वाले रक्षित निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही गरियाबंद के एसपी को इस घटना पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के रक्षित निरीक्षक निलेश द्विवेदी ने नक्सली मुठभेड़ में शहीद एसपीओ किशोर पांडेय के परिवार को पत्र लिखकर अंतिम संस्कार का पैसा वापस मांगा है. निलेश द्विवेदी की दलील है कि एसपीओ के अंतिम संस्कार के लिए परिवार को तात्कालिक रूप से अशासकीय निधि वेलफेयर फंड से 10 हजार रुपये दिया गया था.

रक्षित निरीक्षक ने पांडेय के भाई कौशल पांडे के नाम यह पत्र लिखा है और पत्र की एक कॉपी गरियाबंद जिले के एसपी को भी भेजा है. पत्र में कहा गया है कि अंतिम संस्कार का पैसा वापस करने के लिए पहले भी पत्र भेजा गया था, लेकिन परिवार की ओर से पैसा जमा नहीं कराया गया.

गौरतलब है कि एसपीओ किशोर पांडेय 23 मई 2011 को नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. इसके बाद प्रशासन ने उनके अंतिम संस्कार के लिए पैसा दिया था.

Advertisement
Advertisement