छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जशपुर के उस गांव में पहुंचे जिसके सपूत ने सुकमा हमले में अपने प्राणों की आहुति दी है. नक्सली हमले में शहीद जवान स्वर्गीय बनमाली यादव के गृह ग्राम धौरासांड, जिला-जशपुर पहुंचे मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शहीद की पत्नी को असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI)बनाये जाने की सुचना दी. उन्होंने बुरकापाल में नक्सली हमले में शहीद जवान बनमाली यादव की पत्नी जितेश्वरी यादव और परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन द्वारा शहीद बनमाली यादव की धर्मपत्नी को विशेष प्रकरण के तहत छत्तीसगढ़ पुलिस में सहायक उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी. राज्य शासन द्वारा शहीद बनमाली यादव के परिवार को 28 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई. शहीद बनमाली के परिवार को खेती के लिये सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए सौर सुजला योजना के अंतर्गत सोलर पंप की स्वीकृति दी गई है. शहीद परिवार की जरूरत एवं मांग के अनुसार 29 अप्रैल को बोर खनन कराया गया है. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत शहीद स्वर्गीय बनमाली राम के परिवार हेतु कुएं के मरम्मत एवं भूमि सुधार के लिये 2 लाख 68 हजार रुपये स्वीकृत किये गए हैं.
शहीद परिवार की मदद के लिए जशपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अपनी स्वेच्छा से अपनी वेतन की राशि से 3 लाख 50 हजार रुपये एकत्रित कर शहीद बनमाली यादव की सुपुत्री कुमारी खुशबू के नाम से फिक्स डिपॉजिट भारतीय स्टेट बैंक जशपुर मुख्य शाखा में जमा करा दिया गया है. जाते-जाते मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मौके पर मौजूद शहीद के परिजनों और ग्रामीणों से कहा कि सुकमा हमले में शहीद जवानों की शाहदत व्यर्थ नहीं जाएगी. नक्सलियों को इसका मुंहतोड़ जवाब मिलेगा, बस आप इंतजार कीजिए.