छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के विधायक बृहस्पत सिंह के मोबाइल फोन से अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. बीजेपी के राज्य सभा सदस्य रामविचार नेताम ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. वहीं बृहस्पत सिंह ने अपना मोबाइल गुम होने को लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया है. बता दें कि बृहस्पत सिंह बलरामपुर जिले के रामानुजगंज से विधायक हैं.
दरअसल सोमवार को कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के मोबाइल से अश्लील वीडियो एक वॉट्सएप ग्रुप में जा पंहुचा. इस ग्रुप में कई विधायक, सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार शामिल हैं. जैसे ही वीडियो के बारे में पता चला लोगों ने इस वीडियो को डाउनलोड करना शुरू कर दिया.
इस बीच, इस वीडियो की खबर जैसे ही बीजेपी नेता रामविचार नेताम तक पहुंची, उन्होंने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि विधायक क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होता है, लिहाजा उसके मोबाइल से अश्लील वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल होना जनता का अपमान करने जैसा है. उन्होंने मांग की है कि ऐसे विधायकों के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कार्रवाई की जाए.
रामविचार नेताम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भी ऐसे विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. नेताम ने दो टूक कहा है कि यदि विधायक बृहस्पत सिंह के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी, तो बीजेपी उनके खिलाफ प्रदेश भर में मुहिम चलाएगी.
उधर, बृहस्पत सिंह ने अपना मोबाइल गुम होने के संबंध में रामानुजगंज थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है. विधायक का कहना है कि उनका फोन किसी अज्ञात व्यक्ति के हाथ लग गया है जो इसका दुरुपयोग कर रहा है. उन्होंने पुलिस से अपने मोबाइल नंबर को बंद करने की मांग की है.