छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी ने गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है.
दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र खरे ने आज बताया कि जिले के बारसूर स्थित सीआरपीएफ के शिविर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 195 बटालियन के उप निरीक्षक बद्रीदत्त पांडेय ने आज अपनी सर्विस रायफल से कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली है.
खरे ने बताया कि पांडेय ने आज तड़के स्वयं को गोली मारी, तब गोली की आवाज सुनकर अन्य पुलिस कर्मी पांडेय के कमरे में पहुंचे. फिर इसकी सूचना शिविर के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई.
उन्होंने बताया कि बाद में सीआरपीएफ जवानों की मदद से पांडेय को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांडेय उत्तराखंड के अलमोड़ा क्षेत्र के निवासी थे. पुलिस को जानकारी मिली है कि वह पिछले कुछ दिनों से परिवार को लेकर परेशान थे. मामले की जांच की जा रही है.