छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में डेढ़ साल की बच्ची के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक आरएन दास ने आज बताया कि जिले के कोरर थानांतर्गत चिल्हारी गांव में डेढ़ साल की बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने 23 वर्षीय गोपी चुरेंद्र और 34 वर्षीय वासुदेव कोसमा को गिरफ्तार किया है.
दास ने बताया कि दुधावा गांव निवासी बच्ची के माता पिता उसे लेकर शादी में चिल्हारी गांव आए थे. गुरुवार शाम जब बच्ची, माता पिता के साथ थी तब गोपी वहां पहुंचा और गोदी में लेने के बहाने उसे दूर सूने में ले गया, जहां वासुदेव भी पहुंच गया और उसकी मदद से गोपी ने बच्ची के साथ बलात्कार किया.
अधिकारी ने बताया कि घटना के दौरान जब बच्ची बेहोश हो गई, तब गोपी बच्ची को उसके माता पिता के पास छोड़कर वहां से फरार हो गया. वहीं वासुदेव भी भाग गया. बाद में जब बच्ची के माता पिता ने बच्ची को घायल देखा, तब इसकी जानकारी पुलिस में दी और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल ने आरोपियों की खोजबीन शुरू की और रात में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि कांकेर जिला अस्पताल में बच्ची का इलाज किया जा रहा है.