छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान से एक दिन पहले नक्सलियों के दो अलग हमलों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान शहीद हो गए है जबकि छह अन्य घायल हो गए.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि राज्य के सुकमा जिले में नक्सलियों ने गोलीबारी कर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवानों की हत्या कर दी जबकि डिप्टी कमांडर समेत चार अन्य घायल हो गए. उधर, क्षेत्र के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया है, जिसमें दो सीआरपीएफ जवान घायल हो गए हैं.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने आज सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया. इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 206 कोबरा बटालियन के जवान शहीद हो गए और डिप्टी कमांडेंट रमेश कुमार समेत चार अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस दल पर उस समय घात लगाकर हमला किया, जब वह भूरकापाल में मतदान दल को पहुंचाकर वापस लौट रहे थे. नक्सलियों की गोलीबारी के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों ओर से लगभग एक घंटे तक गोलीबारी के बाद अब गोलीबारी बंद हो गई है तथा पुलिस दल ने हमलावर नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है.