scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: 60 लाख के दीमक खाए पुराने 500 और 1000 के नोट बरामद

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा शहर में आयकर विभाग ने एक मेडिकल स्टोर और उसके मालिक के यहां छापा मारा. आयकर विभाग की टीम की आंखे उस समय खुली की खुली रह गई जब दीमक लगे 500 और 1000 के नोटों की गड्डी दिवार पर बनी एक तिजोरी से बरामद हुई.

Advertisement
X
पुराने नोट
पुराने नोट

Advertisement

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा शहर में आयकर विभाग ने एक मेडिकल स्टोर और उसके मालिक के यहां छापा मारा. आयकर विभाग की टीम की आंखे उस समय खुली की खुली रह गई जब दीमक लगे 500 और 1000 के नोटों की गड्डी दिवार पर बनी एक तिजोरी से बरामद हुई.

आयकर की टीम को नोटों को छूने से हिचखिचाहट हो रही थी क्योकि गड्डी में फंगस और दीमक ने घर बना लिया था. यह छापा स्थानीय व्यापारी श्रीराम गुंबर के घर व मेडिकल स्टोर में डाला गया था. असिस्टेंट कमिश्नर आयकर विभाग रायपुर के मुताबिक आयकर की टीम ने 60 लाख के दीमक लगे पुराने नोट, बड़ी मात्रा में सोने के जेवर और जमीन के दस्तावेज जब्त किए हैं. कुछ नोट को दीमक खा चुकी है. इन नोटों की सीरीज क्या है, आयकर टीम द्वारा यह बताया नहीं गया.

Advertisement

एक गोपनीय सूचना के बाद आयकर विभाग रायपुर के असिस्टेंट कमिश्नर बीडी सावरकर की 8 सदस्यीय टीम ने गुंबर के दुकान और मेडिकल स्टोर में देर रात तक कार्रवाई की. अभी भी उनके घर के सदस्यों से पूछताछ के साथ दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई थी. विभाग को शक है कि बेमेतरा के कई दवा व्यापारियों और स्थानीय बिल्डरों के जरिए गुम्बर बंधुओ ने करोड़ों की नकदी को ठिकाने लगाया है.

फिलहाल इस छापे के बाद बेमेतरा का माहौल गरमाया हुआ है. कई व्यापारी सकते में है क्योकि उन्हें अपनी काली कमाई के उजागर होने का डर सता रहा है. दरअसल राजधानी रायपुर के कई बड़े दवा व्यापारियों ने पडोसी जिलो में भारी मात्रा में अपने 500 और 1000 के नोटों को खपा दिया. हालांकि इनमे से कई लोगों की सूचना आयकर विभाग को मिल गई, ये सूचना सच भी साबित हो रही है लिहाजा इस इलाके के कई दवा व्यापारी इनकम टैक्स विभाग के राडार में है.

Advertisement
Advertisement