छत्तीसगढ़ के महासमुंद संसदीय सीट के एक मतदान केंद्र में 86 साल की एक बुजुर्ग महिला के मतदान करते ही मौत ही गई. मतदान केंद्र में इस बुजुर्ग महिला के दम तोड़ते ही आम मतदाता और चुनाव कर्मी सकते में आ गए. लेकिन लोगो ने इस बात पर संतोष जाहिर किया कि प्रजातंत्र के इस त्यौहार में अपने वोट की आहुति डालने वाली इस बुजुर्ग महिला ने मतदान को लेकर जबरदस्त जागरूकता दिखाई.
महासमुंद संसदीय सीट के बोदरा संबलपुर गांव के इस मतदान केंद्र में उस समय अफरा तफरी मच गई जब 86 साल की समरीन देवी नाम की एक बुजुर्ग महिला की EVM बटन दबते के साथ ही चीख सुनाई दी. मतदान कर्मी तत्काल EVM के करीब पहुंचे. जैसे ही उन्होंने इस बुजुर्ग महिला को सहायता के लिए पकड़ा वैसे ही उनके होश उड़ गए.
वोट डालने के बाद समरीन बाई स्वर्ग सिधार चुकी थी. मतदान केंद्र में डाक्टरों को बुलाया गया. इस बुजुर्ग महिला का प्राथमिक परीक्षण करने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पहले तो इस बुजुर्ग महिला को वोट डालने के लिए पोलिंग सेंटर में आते देख मतदान कर्मियों की खुशी का ठिकाना ना था. लेकिन पलक झपकते ही उनकी खुशी काफूर हो गई. देखते ही देखते इस मतदान केंद्र में मातम छा गया.