छत्तीसगढ़ सरकार ने फेसबुक पर महिला कर्मचारी का फोटो अपलोड करने के आरोप में अनुभाग अधिकारी को निलंबित कर दिया है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग के अधीक्षण शाखा के अनुभाग अधिकारी पी. श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी आदेश के अनुसार श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने 29 अप्रैल को लेखा शाखा में कार्यरत एक महिला कर्मचारी की फोटो अपने मोबाइल से खींचकर उसे फेसबुक में अपलोड कर दिया था.
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि में दोषी पाए जाने के फलस्वरूप श्रीवास्तव को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम 1966 के नियम-नौ (1) (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि निलंबन अवधि में श्रीवास्तव सामान्य प्रशासन विभाग (कक्ष-आठ) में पूल में रहेंगे.
उनके निलंबन के फलस्वरूप उनका वर्तमान कार्य प्रभार श्रम विभाग के अनुभाग अधिकारी नरसिंह मरावी को सौंपा गया है.