छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई है. इस एनकाउंटर में 3-4 नक्सलियों के घायल होने की खबर है. कोबरा 202 बटालियन के 2 जवान भी जख्मी हुए हैं. घायल जवानों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है.
यह मामना गंगालूर थाना क्षेत्र के पुसनार इलाके का है. मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी है. एनकाउंटर में घायल जवानों के नाम नकुल और मोहम्मद शहीद बताया गया है. घटना की सूचना मिलने पर SP समेत CRPF के आला अधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे हैं. उन्होंने घायल जवानों का हाल जाना और उचित उपचार के निर्देश दिए. न्यूज एजेंसी ने नक्सलियों के घायल होने की आशंका जताई है.
'दंतेवाड़ा में 11 जवान हुए थे शहीद'
बता दें कि 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ था. इसमें 11 जवान शहीद हो गए थे. दंतेवाड़ा के अरनपुर में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) फोर्स को लेकर जा रहे वाहन पर IED हमला हुआ था. शहीद जवानों में 10 डीआरजी के जवान और एक ड्राइवर शामिल है.
रायपुरः सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, DRG के 3 जवान शहीद
'नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा'
DRG के जवान एक दिन पहले ऑपरेशन पर गए थे. वहां से लौटते समय नक्सलियों ने हमला कर दिया. हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा. यह घटना बहुत दुखद है. नक्सलियों को खिलाफ हमारी लड़ाई अंतिम चरण में है. योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ के आठ जिले नक्सल प्रभावित
सरकार द्वारा जारी 2021 के आंकड़ो के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 8 जिले नक्सल प्रभावित हैं. इनमें बीजापुर, सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर, राजनंदगांव और कोंडागांव शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, IED विस्फोट में 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद
10 साल में 3722 नक्सली हमले, 489 जवान शहीद
गृह मंत्रालय ने अप्रैल 2021 में लोकसभा में बताया था कि पिछले 10 साल में यानी 2011 से लेकर 2020 तक छत्तीसगढ़ में 3 हजार 722 नक्सली हमले हुए. इन हमलों में हमने 489 जवान खो दिए.
नक्सलियों से ज्यादा आम लोग मारे गए
2011 से लेकर 2020 तक छत्तीसगढ़ में जितने भी नक्सली हमले हुए, उसमें नक्सलियों से ज्यादा आम लोग मारे गए. ये आंकड़े सरकार के ही बताए गए हैं. पिछले 10 सालों में राज्य में सुरक्षाबलों ने एक तरफ 656 नक्सलियों को मार गिराया, वहीं दूसरी तरफ नक्सली घटनाओं में 736 आम लोगों की जान गई. सुरक्षाबलों ने सबसे ज्यादा नक्सली 2016 में मारे थे. उस साल 135 नक्सली मारे गए थे. उसके बाद 2018 में 125 नक्सली मारे गए.
Chhattisgarh: नक्सलियों की पुलिस के साथ मुठभेड़, बड़ी साजिश हुई नाकाम