scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: जीत रहे उम्मीदवारों को सुरक्षित ठिकानों पर ले जाएगी कांग्रेस

पार्टी मुख्यालय में चली बैठक में उम्मीदवारों को बीजेपी नेताओं के संपर्क में न रहने की सलाह दी गई.

Advertisement
X
कांग्रेस मुख्यालय में जुटे नेता (फोटो-सुनील नामदेव)
कांग्रेस मुख्यालय में जुटे नेता (फोटो-सुनील नामदेव)

Advertisement

छत्तीसगढ़ में बहुमत का आंकड़ा पार करने की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस ने अपने सभी 90 उम्मीदवारों को पार्टी मुख्यालय  बुलाया और उन्हें एकजुट रहने और विपक्षी दलों के षड्यंत्र से बचने के टिप्स दिए. कांग्रेस के बड़े नेताओं को अंदेशा है कि हॉर्स ट्रेडिंग हो सकती है.इसलिए अपने जीतने योग्य उम्मीदवारों को पार्टी पहले ही सुरक्षित ठिकानों पर ले जाने की तैयारी में है. दरअसल कांग्रेस ने अपनी आंतरिक सर्वे रिपोर्ट में 50 सीटों पर सीधे तौर पर जीत का आकलन किया है. वो अभी से सरकार बनाने का खाका खींचने में लगी है. 

रायपुर में कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पार्टी ने अपने सभी 90 उम्मीदवारों को बुलाकर उन्हें एकजुट रहने के साथ साथ किसी भी सूरत में लालच में न आने का मंत्र दिया है. पार्टी ने अपने इन उम्मीदवारों को बीजेपी और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी से सचेतरहने की नसीहतें भी दी हैं. कांग्रेस को अंदेशा है कि बीजेपी और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी तोड़फोड़ में माहिर हैं. लिहाजा वो लालच या धनबल के सहारे विधायकों में फूट डलवा सकते हैं. पार्टी में तोड़फोड़ के अंदेशे को भांपते हुए कांग्रेस ने अभी से ही अपने संभावित विधायकोंको टिप्स देना शुरू कर दिया है, ताकि 11 दिसंबर को उसके सभी उम्मीदवार एक साथ नजर आएं. 

Advertisement

कांग्रेस को सरकार बनने का भरोसा

दुर्ग से सांसद और कांग्रेस उम्मीदवार ताम्रध्वज साहू ने कहा कि वे सरकार बनाने जा रहे हैं. ऐसे में सतर्कता बेहद आवश्यक है. इसलिए अपने संभावित विधायकों को इस बैठक में टिप्स दिए गए ताकि वे कांग्रेस विरोधियों की किसी भी साजिश से बच सकें. नवागढ़ से कांग्रेस केउम्मीदवार गुरदयालसिंह बंजारे ने बताया कि तीन घंटे तक चली उनकी मैराथन बैठक काफी कारगर रही. उन्होंने रणनीति का खुलासा करने से इनकार करते हुए कहा कि पार्टी के नेताओं ने काफी कुछ मामलों में सभी को सतर्क किया है. वे किसी भी लालच में नहीं आएंगे और राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.    

करीब तीन घंटे तक चली कांग्रेस की इस बैठक में पार्टी के जीतने योग्य तमाम उम्मीदवारों को आपस में संपर्क में रहने के अलावा पार्टी के बड़े नेताओं से भी सीधे तौर पर हर घंटे बातचीत करने की सलाह दी गई है. उनसे यह भी कहा गया है कि बीजेपी अथवा अन्य विरोधी दलों केनेताओं की किसी भी साजिश से बचने के लिए वे अपने आप को सक्रिय रखें. किसी भी तरह के आर्थिक लेनदेन या लालच पर कतई भरोसा न करें. जीतने के बाद सीधे पार्टी मुख्यालय का रुख करें. 

करुणा शुक्ला ने किया संबोधित 

Advertisement

पार्टी उम्मीदवारों को कांग्रेसी नेता करुणा शुक्ला ने भी संबोधित किया. उन्होंने रामायण की चौपाई सुनाते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी चौथी बार सरकार बनाने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकती है. उन्होंने रामायण की चौपाई "जाकेजोन स्वभाव जाए, जाए नहीं जीसै" का उल्लेख करते हुए संभावित विधायकों को सरकार बनाने के लिए एक साथ रहने का संकल्प दिलाया.     

जिताऊ उम्मीदवारों का ब्योरा तैयार

दरअसल कांग्रेस ने पार्टी स्तर पर सर्वे कराकर जीतने योग्य उम्मीदवारों का ब्योरा तैयार किया है. इस ब्योरे में उन उम्मीदवारों का भी उल्लेख किया गया है जो त्रिकोणीय संघर्ष में फंसे हैं या फिर कांटेदार मुकाबले में बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. कांग्रेस नेऐसे अपने सभी उम्मीदवारों को चाक चौकस रहने और भविष्य में सरकार बनने पर उन्नति का भरोसा दिलाया है. 

उधर, बीजेपी ने भी कांग्रेस की इस बैठक पर दिन भर अपनी नजर गड़ाए रखी थी. हालांकि शाम को पार्टी ने इस बैठकों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने करार दिया. बीजेपी प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उसे 11 दिसंबर तक सपने देखने का अधिकारहै. इसके बाद पार्टी का वही हाल होगा जो पिछले तीन चुनाव में हुआ है.  

Advertisement

यह पहला मौका है जब कांग्रेस मुख्यालय में भीतर से लेकर बाहर तक पार्टी के तमाम छोटे बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. यहां तक कि पार्टी मुख्यालय के सामने की तमाम सड़कों में कार्यकर्ताओं के वाहनों की दिनभर लंबी कतारें लगी रहीं. राजीव भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल मेंकांग्रेस उम्मीदवारों की बंद कमरे में बैठक जितनी देर चली, उससे कई घंटे ज्यादा यहां कार्यकर्ताओं का रेला लगा रहा.

Advertisement
Advertisement