scorecardresearch
 

राम रहीम केस: छत्तीसगढ़ में समर्थकों ने चुना शांति का रास्ता, रिहाई के लिए की विशेष पूजा

छत्तीसगढ़ में राम रहीम के समर्थकों का कहना है कि ऐसे नाजुक समय में होने वाली हिंसा से डेरा सच्चा सौदा की साख में बट्टा लगेगा. वहीं फैसले के बाद बिलासपुर में डेरा सच्चा सौदा के आश्रम में एक विशेष अनुष्ठान किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस अनुष्ठान के सम्प्पन होने के बाद गुरमीत राम रहीम की मुसीबतें कम हो जाएंगी.

Advertisement
X
गुरमीत राम रहीम
गुरमीत राम रहीम

Advertisement

पंजाब और हरियाणा में रेप के दोषी राम रहीम के समर्थक हंगामा और हिंसा कर रहे हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में राम रहीम के समर्थकों ने शांति बनाये रखने का वादा किया है. सभी अपने साथियों से भी शान्ति धारण करने की अपील कर रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसे नाजुक समय में होने वाली हिंसा से डेरा सच्चा सौदा की साख में बट्टा लगेगा. वहीं फैसले के बाद बिलासपुर में डेरा सच्चा सौदा के आश्रम में एक विशेष अनुष्ठान किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस अनुष्ठान के सम्प्पन होने के बाद गुरमीत राम रहीम की मुसीबतें कम हो जाएंगी.

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डेरा सच्चा सौदा के आश्रम में फैसला आने के दौरान गुरमीत राम रहीम के भक्तों का तांता लगा रहा. ज्यादातर भक्त टीवी के सामने डटे रहे, वो पल-पल की खबरों से रूबरू हो रहे थे. बिलासपुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर रतनपुर इलाके में डेरा सच्चा सौदा का आश्रम है. गुरमीत राम रहीम इस आश्रम में अपने भक्तों से मिलने आते हैं. करीब 50 एकड़ में फैले इस आश्रम में उनके भक्त खुद ही सारे काम काज का जिम्मा संभालते है. राज्य में गुरमीत राम रहीम के एक लाख के करीब समर्थक हैं. बाबा पर यौन शोषण का आरोप सिद्ध होने के बाद यहां के भक्तों ने कानून और अदालत का सम्मान करने का फैसला किया है. आश्रम में बाबा के भक्त जाम तो हुए, लेकिन ना तो वे आक्रोशित हैं और ना ही हिंसा के लिए उतारू. बिलासपुर के डेरा सच्चा सौदा में मौजूद समर्थक दिनेश कुमार के मुताबिक वो अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं. उनका कहना है कि अदालत जो भी फैसला दे, लेकिन उन्हें भरोसा है कि राम रहीम कभी भी किसी महिला का यौन शोषण नहीं कर सकते हैं, भक्त इसे साजिश करार दे रहे हैं.

Advertisement

वहीं पुलिस प्रशासन डेरा सच्चा सौदा के आश्रम पर अपनी निगाह बनाए हुए है. भक्तों का ब्यौरा इकठ्ठा किया जा रहा है.  कुछ ऐसे भक्तों को भी रोके जाने की खबर है, जो हरियाणा के मुख्य आश्रम में जाने की तैयारी में थे. फैसला आने के बाद डेरा सच्चा सौदा का आश्रम बंद कर दिया गया है. कुछ ख़ास भक्तो को ही यहां दाखिल होने की इजाजत मिली है.  

 

 

Advertisement
Advertisement