scorecardresearch
 

नशे के कारोबार पर बघेल सरकार का बड़ा एक्शन, हुक्का बार बैन, गांजे की एंट्री पर रोक

सीएम की तरफ से आज पुलिस अधीक्षकों और पुलिस महानिरीक्षकों संग एक अहम बैठक हुई थी. उस बैठक के दौरान ही सीएम बघेल ने अपनी नीति स्पष्ट कर दी थी. उन्होंने कहा था कि राज्य में हुक्का बार पूरी तरह प्रतिबंधित हो जाना चाहिए.

Advertisement
X
सीएम भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ड्रग्स कारोबार पर सीएम बघेल की रणनीति
  • हुक्का बार पर बैन-गांजे की एंट्री पर रोक

पूरे देश में मुंबई के ड्रग्स केस ने खलबली मचा रखी है. स्थिति ऐसी हो गई है कि अब दूसरे राज्य भी ड्रग्स कारोबार पर सीधी चोट करने की तैयारी कर रहे हैं. कई राज्यों ने अपनी नीति में बदलाव किया है तो कई नई रणनीति पर विचार कर रहे हैं. अब इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में हुक्का बार पर बैन रहेगा और गांजे की भी राज्य में एंट्री नहीं हो पाएगी.

Advertisement

ड्रग्स कारोबार पर सीएम बघेल की रणनीति

सीएम की तरफ से आज पुलिस अधीक्षकों और पुलिस महानिरीक्षकों संग एक अहम बैठक हुई थी. उस बैठक के दौरान ही सीएम बघेल ने अपनी नीति स्पष्ट कर दी थी. उन्होंने कहा था कि राज्य में हुक्का बार पूरी तरह प्रतिबंधित हो जाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने नशे के कारोबार को पनपने ना देने पर भी अपना फोकस जमाया. इस कड़ी में भी उनकी तरफ से अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए. 

पुलिस को बघेल ने ये भी कहा कि गांजे की एक भी पत्ती/ अन्य नशीले पदार्थ दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ में न आने पाए. ऐसे में सीएम ने अपना सख्त रवैया दिखा दिया है. वे छत्तीसगढ़ को ड्रग्स का गढ़ नहीं बनने देना चाहते. ऐलान तो पहले भी कई बार हो चुके हैं, लेकिन इस बार सीएम का रुख कड़ा दिख रहा है. बैठक के बाद खुद ट्वीट कर सीएम भूपेश बघेल ने अपनी सरकार की नई रणनीति के बारे में सभी को जानकारी दी थी.

Advertisement

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा ड्रग्स का धंधा

वैसे सीएम की तरफ से ये कड़ा रुख तब देखने को मिल रहा है जब राज्य में ड्रग्स का धंधा अपने चरम पर है. बीते कई दिनों से पंजाब, बिहार और छत्तीसगढ़ में कई ड्रग्स से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद भी हो रहे हैं. ऐसे में अब समय रहते इस रैकेट को रोकने के लिए सीएम बघेल ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं.

Advertisement
Advertisement