scorecardresearch
 

'थप्पड़बाज' कलेक्टर के खिलाफ थाने में शिकायत, पीड़ित ने की FIR दर्ज करने की मांग

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के पूर्व कलेक्टर रणवीर शर्मा द्वारा नाबालिग को पीटने का मामला बढ़ता जा रहा है. कलेक्टर के तबादले से पीड़ित परिवार संतुष्ट नहीं है और उनके खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

Advertisement
X
सूरजपुर के पूर्व कलेक्टर रणवीर शर्मा ने पीड़ित को थप्पड़ मारा था
सूरजपुर के पूर्व कलेक्टर रणवीर शर्मा ने पीड़ित को थप्पड़ मारा था
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीड़ित परिवार ने थाने में दी तहरीर
  • रणवीर शर्मा पर FIR दर्ज करने की मांग

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के पूर्व कलेक्टर रणवीर शर्मा द्वारा नाबालिग को पीटने का मामला बढ़ता जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रणवीर शर्मा का तबादला कर दिया है, लेकिन पीड़ित परिवार इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. पीड़ित परिवार ने पूर्व कलेक्टर रणवीर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है.

Advertisement

पीड़ित के पिता राजेश्वर गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह उनके घर आई थीं और उन्होंने साथ देने के बात कही है, जिसके बाद मेरा मनोबल बढ़ा और कोतवाली थाने पहुंच कर आरोपी आईएएस रणवीर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया. खैर, अभी तक इस मामले में एफआईआर नहीं दर्ज की गई है.

क्या है पूरा मामला
सूरजपुर के पूर्व कलेक्टर रणवीर शर्मा ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में साहिल नामक युवक की पिटाई कर दी. साहिल का कहना है कि वह टेस्ट कराने जा रहा था, लेकिन रणवीर शर्मा ने पहले उसका मोबाइल पटक दिया और फिर उसे थप्पड़ मारा. इतना ही नहीं रणवीर शर्मा ने सुरक्षाकर्मियों से भी साहिल की पिटाई कराई.

हटाए गए कलेक्टर
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ. इसके बाद हरकत में आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रणवीर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सूरजपुर के कलेक्टर पद से हटा दिया. इसके साथ ही साहिल को नया मोबाइल फोन दिया गया. रणवीर शर्मा ने भी एक वीडियो जारी करते घटना के लिए माफी मांग ली थी.

Advertisement

पिटाई पर सियासत
इस बीच साहिल की पिटाई पर सियासत शुरू हो गई. केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह रविवार शाम पीड़ित परिवार के घर पहुंच गईं. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर  निशाना साधते हुए कलेक्टर के निलंबन की मांग की. वहीं, प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा भी कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधते नजर आए.

पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने कलेक्टर रणवीर शर्मा समेत साथ में मौजूद पीएसओ और पुलिस कर्मियों पर भी जांच बैठाकर कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पीड़ित परिवार ने पूर्व कलेक्टर रणवीर शर्मा के खिलाफ थाने में तहरीर दी. अब देखना है कि क्या रणवीर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाती है या नहीं?

(रिपोर्ट- ओपी तिवारी)

 

Advertisement
Advertisement