scorecardresearch
 

'मैं शराब लेकर आता हूं, इंतजार करना...' फिर भी दोस्त खा गया बिरयानी तो उतारा मौत के घाट

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से दोस्ती को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. इसमें एक शख्स ने एक प्लेट बिरयानी को लेकर हुए विवाद के चलते अपने ही दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया और उसकी जान ले ली.

Advertisement
X
बिरयानी के लिए ले ली दोस्त की जान (AI Images)
बिरयानी के लिए ले ली दोस्त की जान (AI Images)

छोटे से विवाद में मारपीट और हत्या जैसे कई मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर का है जहां एक एक युवक ने एक प्लेट बिरयानी के चक्कर में अपने ही दोस्त की हत्या कर दी . दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि वे साथ में रहते और साथ में ही खाते पीते थे. पुलिस के मुताबिक वारदात वाले दिन मृतक जगदीश सारथी मजदूरी का काम जल्द खत्म कर कमरे पर लौट आया. आते वक्त वो अपने साथ बिरयानी भी लाया. दूसरा दोस्त अमरेश एक्का जबतक आता तबतक जगदीश ने अकेले ही बिरयानी खाकर खत्म कर दी.

Advertisement

बिरयानी खाकर लेटा था शख्स

दूसरा दोस्त शराब लेकर घर लौटा तो देखा कि उसका दोस्त बिरयानी खाकर लेटा है. इस बात पर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. वाद विवाद के बीच दोनों में हाथापाई शुरु हो गई.

इसी बीच अमरेश एक्का ने अपने दोस्त जगदीश सारथी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सारथी गंभीर रुप से जख्मी हो गया. दोस्त के जख्मी होते ही आरोपी डर गया और उसने तुरंत उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर किया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

निपटा दी दोस्त के हिस्से की भी बिरयानी

पुलिस ने बताया कि दोनों दोस्त पल्लेदारी का काम करते थे और दोनों एक साथ श्रीगढ़ में किराए का मकान लेकर साथ रहते थे. वारदात वाले दिन आरोपी ने सारथी से कहा कि जबतक वो शराब लेकर आ रहा है वो उसका इंतजार करे. जब वो आ जाएगा तो दोनों साथ बैठकर बिरयानी खाएंगे. लेकिन आरोपी के जाते है भूखा दोस्त सारथी बिरयानी खाने लगा.

Advertisement

भूख ज्यादा होने के चलते उसने दोस्त के हिस्से की भी बिरयानी खत्म कर दी. इसी बात को लेकर विवाद हुआ तो  अमरेश ने सारथी की हत्या कर दी. अमरेश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement