छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में होली के दिन एक बेहद शर्मनाक घटना हुई. होली खेलने आई एक महिला से चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना को लेकर इलाके में आक्रोश है.
थानाध्यक्ष विनोद तिवारी के मुताबिक, जगदलपुर जिला निवासी एक दंपति अपने बच्चे के साथ दंतेवाड़ा फागुन मंडई में शामिल होने गए थे. होली खेलने के बाद वे लोग डंकनी नदी तट पर स्नान करने गए. महिला जहां स्नान कर रही थी, वहीं कुछ ही दूरी पर उसका पति और बेटा भी नहा रहे थे. इसी दौरान वहां चार युवक आ धमके, जो महिला को अगवा कर जंगल की ओर ले जाने लगे. पति द्वारा विरोध करने पर युवकों ने उसे जमकर पीटा और भगा दिया.
पति को पीटकर भगाने के बाद महिला के साथ चारों आरोपियों ने रेप किया. पति के पुलिस थाने में शिकायत किए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.