छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बलात्कार में नाकाम युवक ने महिला के दो भतीजों को जिंदा जला दिया.
दुर्ग जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के उतई थाना क्षेत्र के अंतर्गत घुघसीडीह गांव में महावीर ने 22 साल की महिला से बलात्कार की कोशिश करने लगा. बाद में नाकाम होने पर दो बच्चों भुवनेश्वरी (छह) और मोहन (तीन) को जिंदा जला दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खपरी गांव में रहने वाली 22 वर्षीय युवती की शादी एक माह पहले हुई थी. शादी के बाद वह अपने ससुराल आ गई थी.
सोमवार दोपहर बाद जब युवती और उसकी भतीजी और भतीजा घर में थे तब युवती के मायके में रहने वाला महावीर युवती के ससुराल पहुंच गया. महावीर
युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा और जब उसने इसका विरोध किया तब महावीर ने गुस्से में आकर दोनों बच्चों के उपर मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा
दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में दोनों बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया. पुलिस इस मामले में युवती से भी पूछताछ कर रही है.
इनपुट भाषा