scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: 2 समलैंगिक सहेलियों ने किया सुसाइड

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में दो युवतियों के 500 फीट की ऊंचाई से कूद कर जान देने का मामला सामने आया है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों युवतियां समलैंगिक थीं और आपसे में प्यार करती थीं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में दो युवतियों के 500 फीट की ऊंचाई से कूद कर जान देने का मामला सामने आया है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों युवतियां समलैंगिक थीं और आपसे में प्यार करती थीं.

Advertisement

महासमुंद जिले में रहने वाली दोनों युवतियां 13 अप्रैल को घर से साइकिल पर निकली थीं. दोनों ने रिश्ते को सामाजिक स्वीकार्यता न मिलने और एक युवती के कहीं और शादी तय कर दिए जाने के चलते सुसाइड किया. बलोदा चौक थानाध्यक्ष कोमल नेताम ने बुधवार दोपहर दोनों के समलैंगिक होने की पुष्टि की है.

मंगलवार को कोटद्वारी स्थित प्रपात के पास दो युवतियों के शव चट्टान में फंसे मिले थे. शव चट्टान में बुरी तरह से फंसे हुए थे, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. छानबीन में पहाड़ी के ऊपर युवतियों की साइकिल बरामद की गई. पुलिस ने युवतियों के गांव पहुंचकर पूछताछ की तो पता चला कि दोनों में गहरी दोस्ती थी, जहां भी जाना होता था दोनों साथ-साथ जाती थीं. 28 अप्रैल को रेखा की शादी होने वाली थी.

Advertisement

ग्रामीणों का कहना है कि शादी तय होने के बाद से ही दोनों परेशान रहने लगी थीं.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement