scorecardresearch
 

स्कूल बंक कर ट्रैक्टर चलाने निकले चार नाबालिग छात्र, बेकाबू होकर पलटा, 3 की मौत

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक ट्रैक्टर के पलटने से 3 नाबालिग लड़कों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया. लड़कों में से एक ट्रैक्टर चला रहा था और उन्होंने इसके लिए बिना किसी को बताए स्कूल से छुट्टी मारी थी.

Advertisement
X
स्कूल बंक कर ट्रैक्टर चलाने निकले चार नाबालिग छात्र, बेकाबू होकर पलटा, 3 की मौत
स्कूल बंक कर ट्रैक्टर चलाने निकले चार नाबालिग छात्र, बेकाबू होकर पलटा, 3 की मौत

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में भयानक हादसा हुआ. यहां एक ट्रैक्टर के पलटने से 3 नाबालिग लड़कों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी है.  एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार को कुरुद पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत चर्रा गांव के पास हुई.

Advertisement

मृतकों की पहचान मोगरा गांव निवासी 16 साल के प्रीतम चंद्राकर,16 साल के मयंक ध्रुव और चर्रा के 14 साल के होनेंद्र साहू के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि घायल लड़का अर्जुन यादव बानगर का मूल निवासी है. उन्होंने बताया कि लड़कों ने ट्रैक्टर चलाने के लिए स्कूल से छुट्टी मार ली थी. चंद्राकर ने अपने घर का ट्रैक्टर निकाला और चारों उस पर सवार होकर कुरुद चले गए.

अधिकारी ने बताया कि वापस लौटते समय, ड्राइव कर रहे चंद्राकर ने ट्रैक्टर पर से नियंत्रण खो दिया. इसके बाद वह चर्रा में एक कृषि महाविद्यालय के पास पलट गया. उन्होंने बताया कि तीन किशोर ट्रैक्टर के नीचे फंस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य लड़का गंभीर रूप से घायल हुआ है.

स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घायल लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में क्षतिग्रस्त 'साइड शोल्डर' (सड़क किनारे पर बनाया गया मिट्टी का तटबंध) ऐसी दुर्घटनाओं का कारण बनता है. उन्होंने कहा कि चर्रा क्षेत्र में 'साइड शोल्डर' ठीक से नहीं भरे गए हैं और सड़क के किनारों पर गड्ढे हैं, जिसके कारण ट्रैक्टर पलट गया होगा.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement