scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: एक्टर अनुज शर्मा और लोकनर्तक राधेश्याम बारले समेत 450 लोग बीजेपी में शामिल

गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की मौजूदगी में अनुज शर्मा, राधेश्याम बारले, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी राजपाल सिंह त्यागी समेत 450 लोग बीजेपी में शामिल हुए. अरुण साव ने कहा कि यह उनकी पार्टी के लिए एक शुभ संकेत है और सत्तारूढ़ कांग्रेस के लिए भी एक संकेत है कि पार्टी की उलटी गिनती शुरू हो गई है.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ बीजेपी में शामिल हुए 450 लोग
छत्तीसगढ़ बीजेपी में शामिल हुए 450 लोग

छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है. इस बीच पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित लोकप्रिय छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता अनुज शर्मा और लोकनर्तक राधेश्याम बारले ने बीजेपी का दामन थाम लिया. गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की मौजूदगी में अनुज शर्मा, राधेश्याम बारले,  रिटायर्ड आईएएस अधिकारी राजपाल सिंह त्यागी समेत 450 लोग बीजेपी में शामिल हुए.

Advertisement

सभी लोगों का पार्टी में स्वागत करते हुए अरुण साव ने कहा कि यह उनकी पार्टी के लिए एक शुभ संकेत है और सत्तारूढ़ कांग्रेस के लिए भी एक संकेत है कि पार्टी की उलटी गिनती शुरू हो गई है, क्योंकि लोग भूपेश बघेल सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं. साओ ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धियों और सुशासन ने पिछले नौ वर्षों में देश के लोगों में विश्वास जगाया है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक बीजेपी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बारले 309 लोक कलाकारों के साथ पार्टी में शामिल हुए, जबकि शर्मा को 52 लोगों के साथ शामिल किया गया, जिनमें कलाकार, निर्माता, निर्देशक, छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग के प्रोडक्शन मैनेजर और किसान शामिल हैं. इसी तरह, राजेंद्र नायक के नेतृत्व में रायपुर संभाग में विभिन्न अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों के 28 प्रमुख पार्टी में शामिल हुए.

Advertisement

बता दें कि 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 90 में से 68 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करते हुए बीजेपी के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया था. उस चुनाव में बीजेपी को केवल 15 सीटें मिली थीं. वहीं इसके बाद हुए उपचुनावों में भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की. इसके बाद पार्टी का कब्जा बढ़कर 71 सीटों पर हो गया, जबकि बीजेपी की संख्या घटकर 14 रह गई.

Advertisement
Advertisement