scorecardresearch
 

भीड़ ने युवक के बांधे हाथ-पैर, फिर बेरहमी से पीटा... स्कूटर चोरी के आरोप में सरेआम दी सजा!

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर (Ambikapur) में चोरी के आरोप में एक युवक को भीड़ ने पकड़कर बेरहमी से पीटा. गुस्साए लोगों ने युवक के हाथ-पैर बांध दिए और सड़क के बीचों-बीच पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान उसका साथी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, और घायल युवक को हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement
X
भीड़ ने युवक को पीटा. (Screengrab)
भीड़ ने युवक को पीटा. (Screengrab)

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर (Ambikapur) में एक युवक को स्कूटर चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा. गुस्साई भीड़ ने युवक के हाथ-पैर बांध दिए और उसकी पिटाई कर दी, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान उसका साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला अंबिकापुर के तुलसी चौक का है, जहां मंगलवार को दो युवक चोरी की नीयत से पहुंचे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही एक युवक स्कूटर का लॉक तोड़ने की कोशिश कर रहा था, वहां मौजूद कुछ लोगों को शक हुआ. जब उन्होंने युवक को रोका और पूछताछ की, तो वह घबराने लगा. इसी बीच उसका साथी मौका पाकर फरार हो गया.

युवक को स्कूटर चोरी करते देख भीड़ उग्र हो गई और युवक की पिटाई शुरू कर दी और फिर उसके हाथ-पैर बांधकर सड़क के बीचों-बीच उसे बेरहमी से मारा. कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Dholpur: कमरे में बंद कर पत्नी को तीन दिन तक बेरहमी से पीटा, फिर शराबी पति ने गर्म तवे से दिए गहरे जख्म

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह भीड़ को शांत कराया. पुलिस ने घायल युवक को अपनी हिरासत में लिया और उसे अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान पुलिस के पास कोई वाहन नहीं था, जिसके चलते घायल युवक को एक ई-रिक्शा में अस्पताल ले जाना पड़ा.

इस पूरे मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की पहचान कर उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही, युवक को सरेआम पीटने वाली भीड़ के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement