छत्तीसगढ़ के युवा इस वक्त गुस्से में हैं. वजह है सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रद्द होना. दरअसल रविवार को छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से रद्द हो गई. परीक्षा के रद्द होने से हजारों युवा की मेहनत पर पानी फिर गया जो कि कई महीने से तैयारी में लगे हुए थे.
सब इंस्पेक्टर परीक्षा रद्द होने पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ युवाओं का गुस्सा फूट रहा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में रविवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशम दर्ता के नेतृत्व में युवाओं ने मशाल रैली निकाली.
छत्तीसगढ़ के युवाओं में गुस्सा
भर्ती परीक्षा रद्द होने से गुस्से में युवाओं ने इस मशाल रैली का नाम आक्रोश रैली दिया. बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ पनपे आक्रोश का माहौल युवाओं में जबरदस्त देखने को मिला. भिलाई सिविक सेंटर से बेरोजगार चौक तक भारी संख्या में युवाओं ने मशाल रैली निकाली. इस दौरान राज्य की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
भाजपा युवा मोर्चा ने सरकार पर साधा निशाना
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश भाजयुमो नेता प्रशम ने बताया कि सरकार लगातार युवाओं के साथ धोखा कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि 6 नवंबर की तारीख कोई युवा भूल नहीं सकता. इसी दिन सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए प्रक्रिया और लिखित परीक्षा की शुरुआत की गई थी. लेकिन शर्मनाक ये है कि ये भर्ती परीक्षा अटक गई.
प्रशम ने कहा कि 60 हजार से ज्यादा युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं. उनकी तैयारी धरी की धरी रह गई है. छत्तीसगढ़ सरकार सिर्फ बातें कर रही है, जबकि भाजपा शासनकाल में इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की गई थी.