scorecardresearch
 

भिलाई नगर: ऐसी सीट जहां कांग्रेस-BJP बारी-बारी से जीतती आ रहीं

छत्तीसगढ़ की भिलाई नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला रहा है. इसमें एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी जीत दर्ज करती रही है. इतना ही नहीं दो नेताओं के बीच भी इस सीट पर 25 साल से मुकाबला हो रहा है.

Advertisement
X
प्रेम प्रकाश पांडेय और बदरुद्दीन कुरैशी
प्रेम प्रकाश पांडेय और बदरुद्दीन कुरैशी

Advertisement

छत्तीसगढ़ की भिलाई नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है. इस सीट पर बीते 25 साल से कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के परंपरागत प्रत्याशी बारी-बारी से जीतते रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार बदरुद्दीन कुरैशी एक बार फिर ताल ठोक रहे हैं, लेकिन उनकी राह में सबसे रोड़ा अजीत जोगी की पार्टी बन रही है.

2013 के नतीजे

बीजेपी के प्रेम प्रकाश पांडेय को 55654 वोट मिले थे.

कांग्रेस के बदरुद्दीन कुरैशी को 38548 वोट मिले थे.

2008 के परिणाम

कांग्रेस के बदरुद्दीन कुरैशी को 52848 वोट मिले थे.

बीजेपी के प्रेम प्रकाश पांडेय को 43985 वोट मिले थे.

2003 के नतीजे

बीजेपी के प्रेम प्रकाश पांडेय को 75749 वोट मिले थे.

कांग्रेस के बदरुद्दीन कुरैशी को 60745 वोट मिले थे.

छत्तीसगढ़ का समीकरण

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.

रमन की हैट्रिक

Advertisement

2013 में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इनमें भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी. रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी. जबकि 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं.

2008 के मुकाबले बीजेपी को तीन सीटें कम मिली थीं, इसके बावजूद उन्होंने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई. रमन सिंह 2003 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

Advertisement
Advertisement