छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता बुधवार को प्रदेश की रणभूमि में उतर रहे हैं. बीजेपी की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज धमतरी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए मतदान 20 नवंबर यानी मंगलवार को होगा. मंगलवार बजरगंबली का दिन है. सीएम योगी ने आगे कहा कि जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं.
आपको बता दें कि आज छत्तीसगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की धुआंधार रैलियां हैं. राहुल गांधी और बीजेपी के स्टार प्रचारक व यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4-4 रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और सांसद हेमा मालिनी जनसभा को संबोधित करेंगे.
राहुल की चार रैली
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कोरबा, तखतपुर, कवर्धा और भिलाई में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को भी चार जनसभाएं की थी.
योगी की चार जनसभा
छत्तीसगढ़ में बीजेपी को चौथी बार सत्ता दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उतरेंगे. योगी धमतरी, रायगढ़, कोरबा और बिलासपुर में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. वे रायपुर पहुंचेंगे और पहली रैली धमतरी जिले की कुरूद विधानसभा में रैली करेंगे. इसके बाद रायगढ़, कोरबा और बिलासपुर के तखतपुर विधानसभा में जनसभा करेंगे. इसके बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.
राजनाथ सिंह का कार्यक्रम
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी बुधवार को छत्तीसगढ़ में चुनावी रैली करेंगे. राजनाथ सिंह पहली रैली बिलासपुर जिले की मारवाही विधानसभा क्षेत्र में करेंगे. इसके बाद जांजगीर-चांपा जिले की सक्ति विधानसभा और मस्तुरी विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
हेमा मालिनी का कार्यक्रम
लोकसभा सांसद हेमा मालिनी रायगढ़ के खरसिया विधानसभा क्षेत्र में पहली रैली करेंगी. इसके बाद महासमुंद जिले की बसना विधानसभा, रावणभाटा बागबाहरा विधानसभा खल्लारी और बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में रैली करेंगी.