छत्तीसगढ़ में पहले दौर की सभी 18 विधान सभा सीटों पर उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके साथ ही चुनाव प्रचार के जोर पकड़ने के आसार है. इन सभी सीटों पर 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
राजनांदगांव और बस्तर में नामांकन के दौरान दिन भर गहमा गहमी रही. पहले दौर में उन इलाकों में मतदान होगा जो नक्सल प्रभावित हैं. लिहाजा इन इलाकों में सुरक्षा का तगड़ा बंदोबस्त किया गया है. राजनांदगांव में बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री रमन सिंह और कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भांजी करुणा शुक्ला ने अपना नामांकन दाखिल किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत छत्तीसगढ़ मंत्रीमंडल के कई मंत्री मौजूद रहे. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी करुणा शुक्ला के साथ कांग्रेस का कोई भी दिग्गज चेहरा नजर नहीं आया. महिला कांग्रेस की अपनी गिनी चुनी कार्यकर्ताओं के साथ करुणा शुक्ला निर्वाचन कार्यालय पहुंची थीं. गाजे-बाजे और ढोल-धमाकों के साथ दोनों ही प्रत्याशियों ने अपना नाम दाखिल किया.
नामांकन के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह और योगी आदित्य नाथ ने एक जन सभा को संबोधित किया. इस दौरान रमन सिंह ने चौथी बार राज्य में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि राजनांदगांव की सभी 6 सीटों पर कमल खिलेगा. रमन सिंह ने कहा कि 65 प्लस के आंकड़े को उनकी पार्टी हर हाल में पूरा करेगी.
योगी आदित्यनाथ ने भी रमन सिंह की जमकर तारीफ की और बीजेपी सरकार के 15 सालों की उपलब्धियां गिनाईं. उधर कांग्रेसी उम्मीदवार करुणा शुक्ला ने भी रमन सिंह और बीजेपी पर हमला करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि राजनांदगांव में राजा और फकीर के बीच मुकाबला होगा. करुणा ने रमन सिंह को राजा और खुद को फकीर करार देते हुए कहा कि यह क्षेत्र आज भी पिछड़ा है. रोजगार का बुरा हाल है और किसानों की हालत दयनीय है. उन्होंने कहा कि रमन सिंह और बीजेपी के खिलाफ दर्जनों मुद्दे हैं जिसे लेकर वो जनता के बीच जा रही हैं. उन्होंने कहा कि राजनांदगांव की बीएमसी मिल खुलवाना उनका लक्ष्य है. ताकि यहां के नौजवानों को रोजगार मिल सके.
उधर बस्तर की सभी एक दर्जन सीटों पर बीजेपी कांग्रेस समेत तमाम दलों के उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए. जगदलपुर विधान सभा सीट से बीजेपी के संतोष बाफना और कांग्रेस के रेखचंद जैन ने पर्चा भरा. नारायणपुर में आदिवासी विकास मामलों के मंत्री केदार कश्यप ने बीजेपी से और चंदन कश्यप ने कांग्रेस की ओर से परचा दाखिल किया.