scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: योगी की मौजूदगी में आज रमन सिंह करेंगे नामांकन

मुख्यमंत्री रमन सिंह मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में नामांकन करेंगे. हालांकि इससे पहले योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद योगी की अगुवाई रैली निकलेगी, बीजेपी के सभी उम्मीदवार नामांकन करेंगे.

Advertisement
X
रमन सिंह और योगी आदित्यनाथ (फोटो-Twitter)
रमन सिंह और योगी आदित्यनाथ (फोटो-Twitter)

Advertisement

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 18 सीटों के नामांकन का मंगलवार को आखिरी दिन है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित राजनांदगांव जिले के सभी बीजेपी उम्मीदवार नामांकन करेंगे.

नामांकन से पहले बीजेपी शक्ति प्रदर्शन करेगी. रमन सिंह और योगी आदित्यनाथ म्यूनिसीपल कार्पोरेशन स्कूल प्रांगण में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर एक बजे रैली निर्वाचन कार्यालय के लिए रवाना होगी.

योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ के सियासी रणभूमि में पहली बार उतर रहे हैं. इससे पहले पार्टी ने गुजरात, कर्नाटक और त्रिपुरा के चुनाव में भी उतार चुकी है. योगी की रैली का बीजेपी को फायदा भी मिला था. माना जाता है कि पार्टी योगी आदित्यनाथ को हिंदुत्व कार्ड के रूप में इस्तेमाल करती है.

बता दें कि बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन के लिए हर बार की तरह इस बार भी सामूहिक नामांकन का भी ऐलान किया है. पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद योगी और रमन सिंह के नेतृत्व में राजनांदगांव जिले की सभी छहों सीटों के प्रत्याशी एक साथ नामांकन दाखिल करने रैली के साथ निकलेंगे. इसमें बीजेपी के प्रदेश स्तर के कई नेता शामिल  होंगे.

Advertisement

राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, डोंगरगांव के मधुसूदन यादव, डोंगरगढ़ की सरोजनी बंजारे, खुज्जी के हिरेंद्र साहू, मोहला मानपुर की कंचन माला भूआर्य और खैरागढ़ के प्रत्याशी कोमल जंघेल रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे.

Advertisement
Advertisement